बेधड़क । जयपुर प्रदेश में सोमवार का दिन मार्च माह का अब तक का सबसे (Jaipur Weather Update) गर्म दिन रहा है। तीखी धूप और गर्म हवाओं के चलते करीब 24 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया है। जयपुर में सोमवार को पारा 40 डिग्री हो गया, जो कि मार्च माह में पिछले बारह साल का सर्वाधिक तापमान (Weather Update) है। यहां पर तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक दर्जकिया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच करीब 24 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार हो गया है। प्रदेश में 42.8 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ बाड़मेर सबसे गर्म रहा है। इसके अलावा पिलानी में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री, चूरू में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री अधिक हो गया है।
पार प्रदेश (Weather Update) में दिन के बाद अब रात के तापमान में भी खासी बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के 13 जिलों में रात का तापमान 22 डिग्री को पार कर गया है। प्रदेश में 25.9 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बाड़मेर में रात का तापमान भी सर्वाधिक रहा है। इसके अलावा जालौर में 25.8 और बांसवाड़ा में 24.5 डिग्री तापमान दर्जकिया गया है।
प्रदेश में आगामी चार दिन पूरे प्रदेश में लू का प्रकोप रहेगा। विभाग की ओर से इस संबंध में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली, चूरू और श्रीगंगानगर में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर में सुबह सुहाने मौसम के बाद तीखी धूप के चलते अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्जकिया गया है जो कि सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले बारह साल में मार्च माह में जयपुर में यह सर्वाधिक तापमान है। इससे पूर्व वर्ष 2017 में जयपुर में मार्च का तापमान 39 डिग्री तक पहुंचा था।
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में गुजरात व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रति चक्रवाती तंत्र विकसित हो गया है। इसके अलावा राज्य के ऊपर पश्चिमी हवाएं भी प्रभावी हो रही हैं। इससे आगामी चार दिनों तक राज्य में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। प्रदेश के कुछ भागों में हीटवेव से तीव्र हीटवेव की संभावना बन रहेगी