रणथंभौर में बाघ का खौफ: किले में शख्स को उठा ले गया, 1 महीने में तीसरा हमला; मचा हड़कंप

सवाई माधोपुर, राजस्थान: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बार फिर खौफनाक खबर सामने आई है। सोमवार सुबह एक…

Ranthambore Tiger Attack

सवाई माधोपुर, राजस्थान: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बार फिर खौफनाक खबर सामने आई है। सोमवार सुबह एक बाघ ने शेरपुर निवासी राधे नामक व्यक्ति पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। यह घटना इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर चुकी है।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह पिछले एक महीने में बाघ का तीसरा हमला (Ranthambore Tiger Attack) है। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में डर और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक, रविवार को ही बाघ की गतिविधियों के चलते वन विभाग ने रणथंभौर किले में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। बावजूद इसके यह हमला हो गया, जिससे बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

त्रिनेत्र गणेश मार्ग किया गया बंद, श्रद्धालु रोके गए

रणथंभौर किले में स्थित प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक जाने वाला रास्ता भी रविवार को बंद कर दिया गया था। श्रद्धालुओं को मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि बाघ की गतिविधि मंदिर परिसर के पास देखी गई थी, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया था।

स्थानीय लोगों में रोष, गणेश धाम पर जाम

हमले की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने गुस्से में गणेश धाम पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम लोगों को समझाने में जुटी हुई है। फिलहाल वन विभाग ने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।