हाईकोर्ट ने हेरिटेज नगर निगम में फर्नीचर खरीद में हुए घोटाले के मामले में एसीबी के डीजी को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा है। वहीं, मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट भी पेश करने का निर्देश दिया है। जस्टिस एनएस ढड्ढा ने यह निर्देश युनूस चौपदार की याचिका पर दिया।
याचिका में कहा कि हेरिटेज नगर निगम में मार्च और दिसम्बर 2020 के अलावा अप्रैल, 2021 में फर्नीचर की खरीद की गई थी। नियमानुसार पूरा फर्नीचर 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा जा सकता था, लेकिन नगर निगम के अफसरों ने इस फर्नीचर को 2.53 करोड़ रुपए में खरीदा। फर्नीचर को एमएएसई से खरीदना चाहिए था, ताकि स्थानीय स्तर पर व्यापार व रोजगार के अवसर बढ़ सकें, लेकिन फिर भी मल्टीनेशल कंपनियों का ब्रांडेड फर्नीचर खरीदा गया।