बेधड़क,जयपुर : करौली में नवसंवत्सर की रैली पर पथराव और बवाल के अब रामनवमी (Ramnavami) की शोभायात्रा निकलवाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया। इसके लिए गृह विभाग और पुलिस ने बड़े और कड़े इंतजाम किए गए हैं। रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने एक्स्टा इंतजाम किए हैं। सभी जिलों को संवेदनशील मानते हुए 45 कंपनी आरएसी, 8 हजार पुलिसकर्मी, 80 डीएसपी, 20 एडिशनल एसपी भेजे गए हैं। रामनवमी की शोभायात्रा से पहले परमिशन की प्रक्रिया फॉलो कराने के साथ ही डीजे पर बजने वाले गानों की लिस्ट भी पहले ले ली है।
रामनवमी की शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर से हर रेंज के प्रभारी एडीजी शुक्रवार रात ही रेंज मुख्यालयों पर पहुंच गए। उन्होंने रेंज के आईजी-एसपी की मीटिंग लेकर 24 घंटे पहले ही सारा इनपुट लिया। सीएलजी की बैठक व पुलिस जाब्ते, रूट लाइनिंग की समीक्षा की। यही नहीं कई जगह कै मरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है।
जयपुर, जोधपुर समेत बड़े जिलों में पुलिस के पास ड्रोन वगैरह उपलब्ध थे। कु छ छोटे जिलों में ड्रोन नहीं थे, तो वहां किराए पर लेकर शोभायात्रा मार्ग की निगरानी और सर्च कराया गया है। कई जगह संवेदनशील एरियाज से शोभायात्रा निकलेगी। ऐसे में वहां मार्केट बंद कराने पर भी पुलिस ने काम किया। शोभायात्रा के समय मार्केट बंद कराने का विरोध हो रहा है, बाजार ही बंद रहेगा तो शोभायात्रा कौन देखेगा। पुलिस ने इस बारे में कोई आफिशियल आदेश जारी नहीं किया पर प्रिकॉशन के इंतजाम किए हैं।
प्रदेश में शांतिपूर्ण शोभायात्रा के लिए माकूल बंदोबस्त किए गए हैं। प्रभारी एडीजी रेंज मुख्यालय पहुंच चुके हैं। एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है। करौली कभी संवेदनशील नहीं था, 2 अप्रैल को वहां हंगामा होने को देखते हुए हर जिले में शोभायात्रा को शांतिपूर्णनिकलवाले के लिए संवेदनशील मानकर ही इंतजाम किए गए है
– हवा सिंह घुमरिया, एडीजी, लॉ एंड आर्डर
जयपुर में रविवार शाम चार बजे से बड़ी चौपड़ से शुरू होकर जौहरी बाजार से चौड़ा रास्ता, वहां से छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। एडिशनल कमिश्नर हैदरअली जैदी ने बताया कि 1500 पुलिस वाले लगाए गए हैं। ड्रोन और रूफटॉप्स पर भी पुलिस कॉप्स तैनात रहेंगे। डीसीपी नार्थ शोभायात्रा के पुलिस इंतजाम प्रभारी बनाए गए हैं।