भरतपुर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तीन नवासिया वर्षा, मीरा और कविता भरतपुर के दौरे पर रही और इस दौरान उन्होंने नगर निगम में मनोनीत पार्षद बृजेंद्र चीमा के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। किसान नेता व देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह यह तीनों नवासी अमेरिका के रहती हैं और भरतपुर आकर उन्होंने पुरानी यादों को चीमा परिवार के साथ साझा किया।
इस दौरान पार्षद बृजेंद्र चीमा और उनके परिजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नवासी वर्षा, मीरा और कविता का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और देश प्रदेश की राजनीति पर भी काफी देर तक चर्चा की। इस मौके पर पूर्व पार्षद श्वेता चीमा, कपिल चीमा, विनोद शर्मा मेघश्याम पाराशर,लोकेश मुद्गल, राकेश मित्तल आदि मौजूद रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नवासी वर्षा,मीरा व कविता का भरतपुर से गहरा लगाव रहा है और जब भी भरतपुर आने का मौका मिलता है तो यहां की प्रसिद्ध कचोरिया व गजक का स्वाद चखना नहीं भूलती है। मनोनीत पार्षद बृजेंद्र चीमा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नवासियों की शिक्षा भरतपुर में ही पूरी हुई है।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नवासिया पूर्व मंत्री चौधरी नत्थी सिंह के पुराना बयाना बस स्टैंड स्थित आवास भी पहुंची जहां उन्होंने पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और दाल बाटी चूरमा का आनंद लिया। पूर्व मंत्री चौधरी नत्थी सिंह के पुत्र मित्र मंडली तरुण समाज समिति के अध्यक्ष अमर सिंह चौधरी व अन्य परिजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री की तीनों नवासियों का स्वागत किया।