सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों बिहार के सोनू (Viral boy Sonu Kumar) का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। नालंदा निवासी 11 साल के सोनू कुमार ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से अपनी पढ़ाई को लेकर गुहार लगाई थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद देशभर से सोनू की पढ़ाई में उसकी मदद के लिए कई लोगों ने हाथ बढ़ाए। वहीं अब राजस्थान के कोटा जिले के एलन कोचिंग (Allen coaching) संस्थान ने भी सोनू की पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही है। एलन कोचिंग के डायरेक्टर बृजेश महेश्वरी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि एलन कोचिंग संस्थान सोनू कुमार (Sonu Kumar Bihar) की पढ़ाई के साथ उसके रहने-खाने का खर्च भी उठाएगी।
बिहार के बालक सोनू ने मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar से पढ़ाई के लिए मदद मांगी है। #IAS बनने की चाह रखने वाले इस बालक की एलन मदद करेगा। सोनू के सपने के पूरे होने तक एलन उसके साथ है। @Allen_Brajesh@officecmbihar
— ALLEN Career Institute (@ALLENkota) May 20, 2022
Watch Here- https://t.co/orVheEGIgf#ALLENKota #Sonu
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने बिहार के सोनू कुमार (Sonu Kumar Bihar) के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सोनू का स्कूल में एडमिशन ही नहीं बल्कि रहने के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था भी हो गई है. बॉलीवुड एक्टर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। सोनू सूद ने ट्वीट किया और लिखा- ‘सोनू ने सोनू की सुन ली भाई. स्कूल का बस्ता बांधिए. आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है’.
सोनू ने सोनू की सुन ली भाई 😂
— sonu sood (@SonuSood) May 18, 2022
स्कूल का बस्ता बांधिए❣️
आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गयी है🙏
IDEAL INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL BIHTA (PATNA)@SoodFoundation https://t.co/aL9EJr9TVs
बता दें कि पिछले कुछ दिन से बिहार के सोनू का वीडियो (Sonu Kumar Video) खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो जनसुनवाई के दौरान का है। इसमें 11 साल का सोनू मुख्यमंत्री नीतीश की आंखों में आंखें डालकर सरकारी स्कूल में शिक्षा की पोल खोलते नज़र आ रहे है। बच्चे ने कहा था कि अगर सरकार मदद करे तो वह भी पढ़-लिखकर IAS-IPS बनना चाहता है। सोनू ने मुख्यमंत्री से कहा था कि सरकारी स्कूल में शिक्षा की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है।