जी-20 शेरपा बैठक आज से राजस्थान के उदयपुर में शुरू होगी और चार दिन की बैठक की अध्यक्षता भारतीय शेरपा अमिताभ कांत करेंगे।
उदयपुर। भारत की अध्यक्षता में पहली बार होने जा रही जी-20 शेरपा बैठक का आज होगा। जी-20 शेरपा बैठक आज से राजस्थान के उदयपुर में शुरू होगी और चार दिन की बैठक की अध्यक्षता भारतीय शेरपा अमिताभ कांत करेंगे। बैठक में यूरोपीय संघ और नौ विशेष आमंत्रित देशों समेत 19 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बता दें कि रविवार शाम तक सभी देशों के शेरपा उदयपुर पहुंच जाएंगे और शाम को ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। उदयपुर में आज से 7 दिसंबर की शाम को विभिन्न राजस्थानी कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे।
पर्यटन विभाग की ओर से उदयपुर एयरपोर्ट पर शानदार ब्रांडिंग की गई है। राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे। जी-20 समिट की प्रथम शेरपा बैठक में आने वाले देशी विदेशी मेहमानों पर लोक कलाकार राजस्थानी संस्कृति की छाप छोड़ेंगे। उदयपुर में हो रही इस बैठक में आने वाले विभिन्न देशों के शेरपा, राजदूत और वरिष्ठ प्रतिनिधियों की पारम्परिक तरीके से अगवानी की जाएगी।
जी-20 देशों के अलावा अन्य 9 देशों के राजनयिक भी शेरपा बैठक में शामिल होंगे। 29 राष्ट्रों के राजनयिक करीब 250 से ज्यादा और अन्य अधिकारी शेरपा बैठक में शिरकत करेंगे। 7 दिसंबर तक चलने वाली बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। उदयपुर के ऐतिहासिक दरबार हॉल, जग मंदिर, शिल्पग्राम और कुंभलगढ़ में विविध आयोजन होंगे।
विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की कमान उदयपुर पुलिस के साथ ही विदेश व गृह मंत्रालय की टीम ने संभाल रखी है। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से लेकर शहर में शेरपा मीटिंग स्थल और मेहमानों के ठहरने वाले होटलों तक पुलिस के 1200 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, शहरी क्षेत्र में 500 जवान तैनात किए गए हैं, जिन्हें हाइवे से लेकर मेहमानों के आने-जाने के रास्ते और होटल के आसपास सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जी-20 शेरपा बैठक को लेकर शाम 4 से 5 बजे तक भारत के शेरपा अमिताभ कांत होटल लीला पैलेस में मीडिया से मुखातिब होंगे। इसके बाद शाम 5 से 6.30 बजे तक होटल लीला पैलेस में दीर्घकालिक विकास के लक्ष्यों पर पैनल चर्चा होगी। शाम 7 बजे लीला पैलेस में सभी शेरपा और राजनयिकों का शाही डिनर होगा। इसके बाद सभी मेहमान राजस्थानी संस्कृति से रुबरु होंगे।
बैठक में जी-20 देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाड़ा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सउदी अरब,दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाईटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ के राजनयिक के साथ ही बांग्लादेश, इजिप्ट, मॉरिशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई के राजनयिक भी मौजूद रहेंगे।