पेपर लीक मामले को लेकर विधानसभा का घेराव करने निकले किरोड़ी मीणा को उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने आगरा रोड स्थित घाट की गुणी पर ही रोक लिया।
जयपुर। पेपर लीक मामले को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आज दौसा से जयपुर का कूच किया। वे अपने साथ बेरोजगार जनाक्रोश यात्रा को लेकर विधानसभा का घेराव करने निकले थे। किरोड़ी लाल मीणा के विधानसभा घेराव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर था। वहीं जयपुर कूच कर रहे किरोड़ी मीणा को उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने आगरा रोड स्थित घाट की गुणी पर ही रोक लिया।
बता दें कि किरोड़ी मीणा के विधानसभा घेराव को लेकर पहले से ही पुलिस जाब्ता तैनात था। किरोड़ी लाल मीणा को उनके समर्थकों के साथ आगरा रोड स्थित चंद्र महल गार्डन के सामने बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया गया। वहीं इस दौरान मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। किरोड़ी मीणा की बेरोजगार यात्रा को देखते हुए पुलिस ने आज NH-21 को वन वे कर दिया था।
#Jaipur : राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा का पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दौसा से जयपुर कूच, हजारों छात्रो के साथ जयपुर पहुंचे @DrKirodilalBJP @TheUpenYadav @RajGovOfficial @jaipur_police @RajCMO @DausaPolice #Paperleak #RajasthanNews pic.twitter.com/0bvDyLwy9F
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) January 24, 2023Related News
गौरतलब है कि किरोड़ी लाल मीणा पेपर लीक के विरोध में यह बेरोजगार जनाक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं। वे REET समेत 2018 के बाद जितनी भर्तियों के पेपर लीक हुए हैं उन सबका विरोध कर रहे है। उनकी मांग है कि साल 2018 के बाद से जितने भी पेपर लीक हुए हैं उन सभी की पारदर्शिता के साथ जांच हो या फिर उनकी CBI जांच कराई जाए। साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और पेपर लीक हो गए उन्हें भी उनके भविष्य के लिए सहायता दी जाए।
ये खबर भी पढ़े:- बेरोजगार जनाक्रोश यात्रा लेकर दौसा से जयपुर कूच कर रहे हैं किरोड़ी लाल, पेपर लीक के विरोध में करेंगे विधानसभा का घेराव
वहीं किरोड़ी मीणा ने विधानसभा घेराव को लेकर कहा था कि पेपर लीक को लेकर सीएम ने अपने बयान में मंत्रियों और अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन क्या ऊंचे ओहदे पर बैठे लोगों की मिलीभगत के बगैर ऐसा हो सकता है कि हर एक पेपर लीक हो जाए। वहीं विधानसभा घेराव से पहले किरोड़ी मीणा ने जयपुर के कोचिंग सेटर्स में जा-जाकर छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया था। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर पेपर लीक और इसकी CBI जांच की मांग को उठाकर उन्हें अपने साथ इस यात्रा में शामिल होने की अपील भी थी।