Jal Jeevan Mission : राजस्थान में पानी की समस्या होगी दूर, 23 हजार करोड़ की 5 बड़ी परियोजनाएं मंजूर

Jal Jeevan Mission : जयपुर। राज्य स्तरीय परियोजना स्वीकृति समिति की 37वीं बैठक में जल जीवन मिशन के तहत 22 हजार 854 करोड़ रुपए की…

Jakham Dam Project | Sach Bedhadak

Jal Jeevan Mission : जयपुर। राज्य स्तरीय परियोजना स्वीकृति समिति की 37वीं बैठक में जल जीवन मिशन के तहत 22 हजार 854 करोड़ रुपए की पांच वृहद् पेयजल परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। इन पांच परियोजनाओं से प्रदेश के 11 जिलों के 5739 गांवों के 15 लाख से अधिक घरों में जल कनेक्शन दिए जाएंगे। बैठक में 4 हजार 623 करोड़ रुपए की चम्बल-करौली- सवाई माधोपुर वृहद् परियोजना भी स्वीकृत की गई। इस परियोजना के माध्यम से करौली जिले के 851 तथा सवाई माधोपुर जिले के 581 गांवों यानी कुल 1426 गांवों में 4 लाख 37 हजार 279 जल कनेक्शन दिए जाएंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल सुबोध अग्रवाल ने बताया कि इसके अलावा 130 करोड़ 38 लाख रुपए की 33 गांवों की 59 नई लघु पेयजल परियोजनाओं (ओटीएमपी) को स्वीकृति मिली। इन परियोजनाओं से 13,132 जल कनेक्शन होंगे। एसएलएसएससी की 37वीं बैठक में केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय जल जीवन मिशन (एनजेजेएम) के मिशन निदेशक प्रदीप सिंह शामिल हुए। बैठक में जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक अविचल चतुर्वेदी ने एजेंडा के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

821 करोड़ की कालीतीर-धौलपुर परियोजना 

इसी प्रकार 821 करोड़ रुपए की कालीतीर-धौलपुर वृहद परियोजना से धौलपुर जिले के 376 तथा भरतपुर जिले के 94 गांवों में कुल 1 लाख 21 हजार 598 जल कनेक्शन दिए जाएंगे। 246 करोड़ रुपए की जोधपुर के 79 गांवों की परियोजना बैठक में जोधपुर जिले के देचू एवं लोहावट ब्लॉक के 79 गांवों एवं उनकी 325 बस्तियों में इंदिरा गांधी नहर से पेयजल आपूर्ति के लिए 246 करोड़ 20 लाख रुपए लागत की परियोजना को भी मंजूरी दी गई।

3693 करोड़ रुपए की जाखम बांध आधारित परियोजना 

एसएलएसएससी में जाखम बांध आधारित तीन हजार 693 करोड़ रुपए की वृहद परियोजना को भी स्वीकृति मिली। इस परियोजना के माध्यम से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के 708, उदयपुर के 375, राजसमंद के 297 एवं प्रतापगढ़ जिले के 93 गांवों यानी कु ल 1473 गांवों में 2 लाख 11 हजार 926 घरों में जल कनेक्शन दिए जाएंगे। 

ये खबर भी पढ़ें:-Sach Bedhadak Exclusive : ई-टिकटिंग में फर्जीवाड़े पर बड़ा खुलासा, एक ही नंबर के 4 टिकट…1 असली, 3 नकली

7934 करोड़ रुपए की सीकर-झुंझुनूं परियोजना

एसएलएसएससी में स्वीकृत वृहद परियोजनाओं में इंदिरा गांधी नहर परियोजना आधारित 7 हजार 934 करोड़ रुपए की सीकर-झुंझुनूं परियोजना के माध्यम से सीकर जिले के 864 तथा झुंझुनू जिले के 269 गांवों यानी कु ल मिलाकर 1133 गांवों के 3 लाख 44 हजार 120 घरों में जल कनेक्शन वितृत किए जाएंगे। वहीं सतही जल आधारित 5 हजार 783 करोड़ रुपए की चम्बल अलवर-भरतपुर परियोजना भी स्वीकृत की गई। इसमें अलवर जिले के 882 गांव तथा भरतपुर जिले के 335 गांव यानी कुल 1237 गांवों में 3 लाख 96 हजार 223 घरों में जल कनेक्शन होंगे।

केंद्र ने राजस्थान को सर्वाधिक राशि आवंटित की

कें द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि चुनाव करीब आते देख राजस्थान सरकार जल जीवन मिशन योजना (जेजेएम) पर गंभीरता दिखाने की कोशिश कर रही है। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत देश के सभी 19.45 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाना है, लेकिन अब तक राजस्थान सरकार ने जेजेएम के क्रियान्वयन की रफ्तार बेहद धीमी रखी है और मिशन के साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश में 41.93 लाख (38.8%) घरों तक की नल से जल पहुंचाया जा सका है, जबकि राष्ट्रीय कवरेज 16.64% से बढ़कर 62.33% प्रतिशत हो गया है। राजस्थान को अब तक देश में सर्वाधिक 27 हजार करोड़ से अधिक धनराशि आवंटित हुई है।

ये खबर भी पढ़ें:-भाजपा ने पायलट से पूछा- भ्रष्टाचार के मुद्दों का क्या हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *