Rajasthan: 5.30 करोड़ गारंटी कार्ड जारी, डूंगरपुर में गहलोत बोले- ‘OPS लागू रहेगा, नो टेंशन’

डूंगरपुर/जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के जरिए प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत दिलाने का संकल्प साकार हो रहा है। कैंपों…

New Project 2023 05 23T181701.274 | Sach Bedhadak

डूंगरपुर/जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के जरिए प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत दिलाने का संकल्प साकार हो रहा है। कैंपों में ऐसा उत्साह है कि 23 मई तक 1.16 करोड़ परिवार पंजीयन करा चुके हैं। इन्हें 5.30 करोड़ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए हैं। परिवारों को 10 विभिन्न योजनाओं से सामाजिक और आर्थिक सम्बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा ही राज्य सरकार की नीति रही है।

सीएम गहलोत मंगलवार को डूंगरपुर जिले के पीठ कस्बा (सीमलवाड़ा) में सलारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में पहुंचे। उन्होंने लाभार्थी महिलाओं से योजनाओं को लेकर संवाद कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने राजीविका से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूह को 1 करोड़ 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान का भी अवलोकन किया। सीएम गहलोत ने सभा में कहा कि पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करना मुख्य उद्देश्य है।

आमजन को राहत…

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 100 और 2000 यूनिट तक निःशुल्क बिजली जैसी योजनाएं लागू कर राजस्थान अग्रणी राज्य बन गया है। बेरोजगारी से राहत देते हुए 1.50 लाख सरकारी नौकरियां दी गई हैं। इतनी ही प्रक्रियाधीन है एवं एक लाख से अधिक की बजट घोषणा हुई है। महिला स्वास्थ्य की दिशा में उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरित किए जा रहे हैं।

ओपीएस लागू, निश्चिंत रहें कार्मिक…

सीएम गहलोत ने कहा कि बिना मांगे राज्य सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण से राज्य कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू की। कार्मिकों की अन्य मांगों पर परीक्षण कराया जा रहा है। कार्मिक निश्चिंत रहें, उन्हें भी पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री गहलोत ने की घोषणाएं…

मुख्यमंत्री गहलोत ने सलारेश्वर और श्रीगोविंद गुरूजी की जन्मस्थली बांसिया में सामुदायिक भवन तथा डामोर बाहुल्य भंडारिया में उप-तहसील बनाने के लिए घोषणा की। इससे पहले उन्होंने सलारेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर राज्य अनुसूचित वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव, राज्य विशेष योग्यजन आयोग के आयुक्त उमाशंकर शर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, विधायक श्री गणेश घोगरा, समाजसेवी श्री दिनेश खोड़निया, जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *