झालावाड़ ACB की कोटा में बड़ी कार्रवाई, फोरेस्ट व कैटल गार्ड 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोटा। झालावाड़ एसीबी की टीम ने कोटा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। झालावाड़ एसीबी इकाई ने कार्रवाई करते हुए बाबूलाल गुर्जर वनरक्षण (फोरेस्ट गार्ड)…

New Project 29 | Sach Bedhadak

कोटा। झालावाड़ एसीबी की टीम ने कोटा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। झालावाड़ एसीबी इकाई ने कार्रवाई करते हुए बाबूलाल गुर्जर वनरक्षण (फोरेस्ट गार्ड) एवं जगदीश प्रसाद गोचर वृक्ष पालक (कैटल गार्ड) वनपाल नाका बपावर रेंज कनवास, जिला कोटा को रिश्वत लेते ट्रैप किया है। झालावाड़ एसीबी ने वनरक्षण बाबूलाल गुर्जर और वृक्ष पालक जगदीश प्रसाद गोचर को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

झालावाड़ एसीबी के एएसपी अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि खेती बाड़ी में काम में लिए जाने वाले ट्रैक्टर को परवन नदी के रास्ते पर आने-जाने देने की एवज में वनरक्षण बाबूलाल गुर्जर और वृक्ष पालक जगदीश प्रसाद गोचर मासिक बंधी के रूप में 6 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर कोटा एसीबी के एसपी आलोक श्रीवास्तव के सुपरविजन में झालावाड़ एसीबी इकाई के एएसपी भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया।

जिसके बाद इंस्पेक्टर रमेशचन्द्र आर्य मय टीम द्वारा कोटा में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए बाबूलाल गुर्जर पुत्र नेमीचंद निवासी ग्राम बंध बरेठा, तहसील बयाना जिला भरतपुर हाल वनरक्षण और जगदीश प्रसाद गोचर पुत्र चतुर्भज गुर्जर निवासी गणेश चौक बपावर कलांए जिला कोटा हाल वृक्ष पालक वनपाल नाका बपावर रेंज कनवास, जिला कोटा को परिवादी से 5 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। झालावाड़ एसीबी ने दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *