अब श्याम बाबा को पुष्प चढ़ा सकेंगे भक्त, सच बेधड़क की खबर के बाद मंदिर में बदली व्यवस्था

सीकर। खाटूश्यामजी के भक्तों की जीत हुई है। सच बेधड़क ने 15 मई के अंक में ‘डस्टबिन में आस्था के पुष्प’ शीर्षक से खाटूश्याम जी…

Devotees will now be able to offer flowers to Shyam Baba, after the news of true fearlessness, the arrangements in the temple changed

सीकर। खाटूश्यामजी के भक्तों की जीत हुई है। सच बेधड़क ने 15 मई के अंक में ‘डस्टबिन में आस्था के पुष्प’ शीर्षक से खाटूश्याम जी में देशभर से आने वाले भक्तों की आस्था के साथ हो रहे खिलवाड़ का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद प्रशासन ने एंट्री गेट (जिगजैग) के पास से भक्तों के हाथ से फूल छीनकर डस्टबिन में डालने वाले बाउंसरों को हटा दिया है। 

इसके अलावा मंदिर कमिटी ने प्रवेश द्वार पर सामान्य सुरक्षाकर्मी लगाए हैं जो गुलाब के पुष्प की डंडी को तोड़कर एक पात्र में डाल रहे हैं और फूल को बाबा श्याम के चरणों में चढ़ाने के लिए वापस भक्तों को दे रहे हैं। वहीं प्रसाद और इत्र भी मंदिर में ले जाने छूट दी गई है। पुष्प चढाने के बाद उन्हें रखने के लिए अलग से एक पात्र रखवा दिया गया है।   

मंदिर के पास में बाबा श्याम के भक्तों को पुष्प अर्पित के लिए अलग से पात्र रखवा दिया गया है। इसके अलावा भक्त इत्र और प्रसाद भी बाबा के दरबार में ले जा सकेंगे- संतोष कुमार शर्मा, मैनेजमेंट, खाटूश्यामजी

भक्त अपनी आस्था के अनुसार बाबा के चरणों में चढ़ाने के लिए गुलाब के फूल लाते हैं। अब भक्त उन पुष्पों को बाबा के चरणों तक ले जा रहे हैं- मोहनदास महाराज, पूर्व अध्यक्ष, खाटूश्याम जी मंदिर कमेटी

(Also Read- केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री बोले-देश में बिजली की कमी नहीं, प्रदेश सरकार की नाकामी से बिजली संकट से जूझ रहे लोग)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *