RBSC 12th Board Exam: कल से होंगे 12वीं कक्षा के एग्जाम, 10 लाख से ज्यादा छात्र होंगे परीक्षा में शामिल

RBSC 12th Board Exam: अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी। बता दें कि 16 मार्च से ही…

12th class exam will start from tomorrow, more than 10 lakh students will appear in the exam

RBSC 12th Board Exam: अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी। बता दें कि 16 मार्च से ही 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी आयोजित होंगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षाओं के टाइम टेबल जारी कर दिए गए हैं। वहीं परीक्षा के टाइमटेबल में थोड़ा फेरबदल किया गया है। दरअसल 3 अप्रैल को महावीर जयंति है। ऐसे में 10वीं व 12वीं के जो एग्जाम 3 अप्रैल को होने थे, वे अब 4 अप्रैल को आयोजित होंगे।  

10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट होंगे शामिल

इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। 12 वीं क्लास की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं परीक्षा का समय सुबह साढ़े 8 बजे से 11:45 बजे तक रखा गया है। छात्र अधिक जानकारी के लिए आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in को विजिट कर सकते हैं। 

image 2023 03 08T102744.410 | Sach Bedhadak

10वीं बोर्ड के एग्जाम 16 मार्च से होंगे शुरू 

10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से आयोजित होंगी। जो कि 11 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं इस परीक्षा में भी 10 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। कुल मिलाकर दोनों परीक्षाओं में करीब 21 लाख 12 हजार छात्र शामिल होंगे। 

परीक्षा के लिए बनाए गए 6081 केंद्र 

इस परीक्षा के लिए राज्य में कुल 6081 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 49 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 24 अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बनाए गए है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड की ओर से परीक्षा का टाइम-टेबल 13 जनवरी को घोषित किया गया था। वहीं 14 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। आरबीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर छात्र टाइम-टेबल देख सकते हैं।  

बोर्ड की सचिव ने दी जानकारी

परीक्षाओं को लेकर बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 9 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। इसको लेकर पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है। जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से परीक्षाओं का आयोजन होगा। प्रश्न पत्र सुरक्षित पहुंचा दिए गए हैं और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रश्न पत्रों को रखवाया गया है। चौधरी ने बताया कि सीनियर सैकण्डरी के पहले दिन मनोविज्ञान की और सैकण्डरी परीक्षा के प्रथम दिन गुरूवार 16 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें सैकण्डरी में 10 लाख 68 हजार 383 सीनियर सैकण्डरी में 10 लाख 31 हजार 72, प्रवेशिक में 7 हजार 142 और वरिष्ठ उपाध्याय में 5 हजार 609 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

(इनपुट- नवीन वैष्णव)

(Also Read- Assam Rifles Recruitment 2023: 12वीं पास युवाओं के लिए नेवी में निकली बंपर भर्ती, 19 मार्च से पहले करें आवेदन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *