देश में लॉरेंस गैंग से जुड़े किसी आरोपी को पहली सजा, दो शूटर को जयपुर की अदालत ने सुनाई सजा

G Club Firing Jaipur: देश में अपराध का नया चेहरा बने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े किसी आरोपी को पहली बार जयपुर में सजा सुनाई…

01 09 2023 armaan malik aashna shroff 23519077 | Sach Bedhadak

G Club Firing Jaipur: देश में अपराध का नया चेहरा बने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े किसी आरोपी को पहली बार जयपुर में सजा सुनाई गई हैं। जयपुर महानगर प्रथम एडीजे कोर्ट संख्या 4 के जज रविकांत जिंदल ने दोनों शूटर को 2- 2 साल की सजा सुनाई हैं। अदालत ने लॉरेंस गैंग के दो शूटर प्रदीप शुक्ला और ऋषभ को पुलिस की गिरफ्त से भागने, भागने के दौरान पुलिस की पिस्टल हथिया कर फायरिंग करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में दोषी पाया हैं।

कोर्ट ने सुनाई अलग-अलग धाराओं में सजा

दोषी घोषित करने के साथ ही अदालत ने अलग-अलग धाराओं में सजा का ऐलान किया। अदालत ने प्रदीप शुक्ला को 2 साल की और ऋषभ को भी 2 साल की सजा सुनाई हैं। मामले के विशेष लोक अभियोजक अनिल चौधरी ने कहा कि देश में ये पहला मामला है जब लॉरेंस गैंग के किसी शूटर को अदालत द्वारा सजा सुनाई गई हैं।

जी 5 क्लब पर फायरिंग से संबधित है मामला

जयपुर के सीतापुरा में जी 5 क्लब (G Club Firing Jaipur) पर फायरिंग के मामले में जयपुर पुलिस प्रदीप, ऋषभ के साथ एक नाबालिग को आगरा से जयपुर ला रही थी। जयपुर पहुंचने से ठीक पहले आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश करते हुए पुलिस से पिस्टल छीनकर फायरिंग की, पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग करते हुए तीनों के पांव पर गोली मारकर पकड़ लिया था। इसे लेकर खो नागोरियान पुलिस थाने में 31 जनवरी 2023 को मुकदमा दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि शूटर ऋषभ एक अच्छ क्रिकेट खिलाड़ी है और उसका चयन रणजी क्रिकेट के लिए होने वाला था।