उद्योग नगर थाना क्षेत्र गुंदपुर गांव से रविवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, एक केंटर ने बाइक सवार आइटीबीपी के ड्राइवर को टक्कर मार दी
अलवर। उद्योग नगर थाना क्षेत्र गुंदपुर गांव से रविवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, एक केंटर ने बाइक सवार आइटीबीपी के ड्राइवर को टक्कर मार दी। इस हादसे में आईटीबीपी की मौत हो गई। मतृक मनी राम पुत्र किशन लाल मीणा उम्र 41 साल निवासी धोराला रैणी का रहने वाला था, जो साल 2007 में सेना में भर्ती हुआ था।
यह खबर भी पढ़ें:-सोशल साईट्स पर सैक्स चैट के माध्यम से ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले 3 आरोपी दबोचे
मृतक आईटीबीपी जवान मनी राम का साल 2021 में छत्तीसगढ़ से ट्रांसफर होने के बाद उनकी पोस्टिंग रामगढ़ बैरावास आईटीबीपी सेंटर में ड्राइवर पद पर हुई थी। मृतक मनी राम मीणा के दो लड़के है और दो भाई हैं। बड़ा भाई रामसिंह मीणा भी सीमा सड़क संगठन में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है।
यह खबर भी पढ़ें:-युवक पर बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस के मुठभेड़ के बाद दबोचे गए दबंग
मृतक मनी राम आइटीबीपी के बैरावास सेंटर से 1 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव धोराला रैणी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान गूंदपुर गांव के समीप कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।