भिवाड़ी पुलिस ने शादी में आए कन्यादान के रुपए और ब्रिफकेश सहित दस्तावेज लेकर फरार होन वाले आरोपी अस्मित गिरफ्तार किया है।
अलवर। भिवाड़ी पुलिस ने शादी में आए कन्यादान के रुपए और ब्रिफकेश सहित दस्तावेज लेकर फरार होन वाले आरोपी अस्मित गिरफ्तार किया है। परिवादी कर्णसिंह ने 3 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि एक दिसंबर को मेरी पुत्री सुप्रिया की शादी थी। शादी का प्रोग्राम वेदान्ता फॉर्म अलवर बाईपास भिवाड़ी में था। एक दिसंबर मेरे घर सैक्टर नं 9 में शादी के रस्मों-रिवाज पूरा करके घर से मैरिज होम की तरफ जाने का प्रोग्राम चल रहा था। इसी दौरान घर पर सभी रिश्तेदार थे। हमारा घर रोड के पास होने के कारण वहां पर आने जाने वाले लोग भी हमें देख रहे थे तथा हमारी बातों को सुन रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें:-मंत्रीजी हमारी भी सुनो फरियाद: दिव्यांग बोले- 750 में तो सिलेंडर भी नहीं आता, कैसे चलाएं घर खर्च
जब हम अपने घर से मैरिज होम की तरफ जाने लगे तो हमारे घर पर एक लड़का जिसने सफेद रंग की शर्ट , काली पेन्ट व काली जैकेट पहनी हुई थी। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। इन दोनों ने नए कपडे़ पहने हुए थे। जो बार-बार मेरे पास आ रहा था तथा मेरे ब्रीफकेश पर नजर रख रहा था। जिसको मैनें मेरे पास आने से टोका-टाकी की और उसे वहां से जाने के लिए कहा उसके बाद बह लड़का वहां से निकल गया। मैं भी अपने घर से निकल कर मैरिज होम में पहुंच गया। वहां पर भी वह लड़का मुझे शादी प्रोग्राम में मेरिज हॉम वेदान्ता फॉर्म हाउस में दिखाई दिया था।
रात्रि के करीब 11 मुझे पता चला कि जो ब्रीफकेश जिसमें कन्यादान के करीब एक लाख 20 हजार रुपए तथा मेरा आधार कार्ड, मेरे फोटो तथा कन्यादान के गिफ्ट कार्ड वगैरा रखे हुए थे। उनकों कोई व्यक्ति वेदान्ता मैरिज गार्डन से चोरी कर भाग गया। मुझे पूरा शक है कि मेरे घर के पास दिखाई दिया गया सदिग्ध लड़का ही उस ब्रीफकेश को चोरी करके ले गया है। उस संदिग्ध लड़के का हुलिया इकहरा बदन व हल्का सांवला रंग है जिसने सफेद सर्ट, काली पेन्ट तथा काली जैकेट पहनी हुई है। जिसको मैनें इस मैरिज होम में भी देखा गया था।
यह खबर भी पढ़ें:-Gangster Raju Thehat का दिन-दहाड़े मर्डर करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, दो हरियाणा के हैं शॉर्प शूटर
उसके बाद में व हमारे रिश्तेदारों ने उस लड़के को तथा ब्रीफकेश को आस पास तलाश किया तो वह लड़का मैरिज गार्डन के पीछे ब्रीफकेश को खोलता हुआ दिखाई दिया। जो हमें देखकर ब्रीफकेश को अपने साथ लेकर भाग गया। जिसका हमने पीछा किया तो ब्रीफकेश में से करीब 97,000 रुपए वहीं पर गिर गए जो हमें मिल गए। उसके बाद उस लड़के का हमने भागते हुए पीछा किया तो वह लड़का मंशा चौक भिवाड़ी से सैक्टर नं 2 की गलियों में निकल कर छुप गया। जो सैक्टर नं 2 की गलियों में से हमें अभी तक नहीं मिला है। उसी समय में व हमारे रिश्तेदार मेरी बेटी की शादी की रस्मों-रिवाजों में व्यस्त होने के कारण आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका।
यह खबर भी पढ़ें:-MCD Election: दिल्ली में निकाय चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
मुझे पूरा शक है कि इस लड़के द्वारा मेरे निवास से भी घर से या रिश्तेदारों के कुछ पैसे वगैरा चोरी कर ले जाने की संभावना है। इन्होंने मेरे घर से ही मेरे साथ घटना करते की शुरुआत कर दी गई थी इस पर मेरे ब्रिफकेश की तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। हालांकि, चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर उस व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक का नाम अस्मित पुत्र सजय है जो जाति सिसोदिया ठाकुर है। पुलिस ने उसे सूटकेस के साथ रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया।