भरतपुर। डीग तहसील खोह थाना क्षेत्र के गांव नगला महरानियां में खेतों में पाइप लाइन डालने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई। झगडे में दोनों पक्षों के एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए डीग चिकित्सालय लाया गया। प्राथमिक के उपचार के बाद गंभीर घायल 5 जनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। झगडे़ के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह गांव नगला महरानियां निवासी एक ही परिवार के दो पक्षों में खेत में पाइप लाइन डालने को लेकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों तरफ से लाठी भाटा चलने से नगला महरानियां निवासी एक पक्ष के दरयाब पुत्र सुगरो गुर्जर 26 वर्ष, भोला उर्फ मुकेश पुत्र भगवान सिंह गुर्जर 25 वर्ष, नरेश पुत्र भगवान सिंह 23 वर्ष, सीतो पुत्र परसादी 48 वर्ष, भगवान सिंह पुत्र चरनसिंह 55 वर्ष, राधेश्याम पुत्र सुगरो, कमला पत्नी सुगरो 50 वर्ष तथा दूसरे पक्ष के रामलखन उर्फ रामा पुत्र हरभान उर्फ हब्बो गुर्जर, बन्सो पुत्र देवला, हरभान उर्फ हब्बो पुत्र देवला गुर्जर घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए डीग के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जंहा प्राथमिक के उपचार के बाद गंभीर घायल भोला, सीतो व रामलखन उर्फ रामा, बन्सो, हरभान उर्फ हब्बो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।