राजस्थान का हर व्यक्ति कचौरी खाने का शौकीन है , फिर चाहे दाल कचौरी हो या कड़ी कचौरी.. और बात प्याज कचौरी की तो राजधानी जयपुर की रावत कचौरी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यहां रोजाना बड़ी संख्यां में लोग कचौरी का लुत्फ उठाने आते हैं। लेकिन वहीं अगर आपकी कचौरी से मरी हुआ छिपकली निकल जाए तो क्या हो.. या तो व्यक्ति हमेशा के लिए कचौरी खाना छोड़ दें या उस शॉप पर जाना बंद कर दें।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है सोडाला स्थित रावत कचौरी शॉप से.. जहां बीते दिन एक ग्राहक ने प्याज कचौरी ली तो उसमें छिपकली निकली। गनीमत रही कि व्यक्ति का ध्यान छिपकली पर चला गया। रावत मिष्ठान भंडार जो कि जयपुर ही बल्कि राजस्थान की फेमस शॉप है.. इतनी बड़ी ब्रांच से इस तरह की लापहवाही का मामला सामने आना कोई छोटी बात नहीं। जहां इस एक खबर से लाखों लोगों का विश्वास टूट गया। हर तरफ बस ही एक चर्चा चल रही है।
#Jaipur : ग्राहक को कचौरी में मिली छिपकली
मशहूर रावत मिष्ठान भंडार पर आए एक व्यक्ति की प्याज की कचौड़ी में छिपकली निकलने से मचा हड़कंप, इस मामले में शिकायत के बाद जयपुर सीएमएचओ ने कचौड़ी के सैंपल लेने और जांच के आदेश दे दिए हैं।@PSKhachariyawas #Rajasthannews #news pic.twitter.com/5WDEEJOF0k— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) June 21, 2022Related News
दरअसल यह मामला है सोडाला स्थित रावत मिष्ठान भंडार (Rawat misthan bhandar) का, जहां सोमवार को दोपहर के समय वैशाली नगर निवासी अखिल अग्रवाल ने कचोरी ली। आधी कचोरी खाने के दौरान उसमें से छिपकली निकली। जिसके बाद ग्राहक ने मैनेजर को शिकायत की। इस घटना के तुरंत बाद मैनेजर ने गलती मानते हुए बाकी कचोरी की बिक्री रोक दी। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फूड इस्पेक्टर नरेश के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए सैंपल लेकर कचोरी और उसके कच्चे माल को जब्त किया। वहीं सीएमएचओ ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया हैं। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।