जयपुर। देश के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह पर अनेक जगहों पर कार्यक्रम हुए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के कई मुख्यालयों पर ध्वजारोहरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद राज्यपाल मिश्र ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी गारद द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी एवं बीस सूत्री कार्यक्रम की आयोजन, क्रियान्वयन व समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान भी समारोह में मौजूद रहे। राज्यपाल कलराज मिश्र ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धा नमन किया। उन्होंने इस मौके पर देश की सर्वांगीण प्रगति के लिए सभी से साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। इसके बाद राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए मिठाई भी बांटी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार सुबह सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर तिरंगा फहराया। मुख्यमंत्री को कंपनी कमांडर पपीता सोमरा के नेतृत्व में आरएसी की टुकड़ी ने सलामी दी। सीएम गहलोत ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री निवास के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके बाद सीएम गहलोत अमर जवान ज्योति पहुंचे। उन्होंने पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को यहां विधानसभा भवन प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस की सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं। विधानसभा भवन प्रांगण में आयोजित समारोह में राष्ट्रगान राजस्थान पुलिस के सैंट्रल बैंड ने प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, पूर्व विधायकगण और विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि पंत भवन में कृषि विभाग के आयुक्त कानाराम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर कृषि आयुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा एवं उत्तरदायित्व की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर आयुक्तालय परिसर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया भी गया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) मुख्यालय अजमेर में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रोत्रिय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम सभी संविधान में निहित उच्च आदर्शों, मूल्यों व कर्तव्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें। लोकतंत्र की गौरवशाली परंपरा का सदैव सम्मान करें और राष्ट्र के विकास में पूर्ण योगदान दें।
वहीं राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्ष उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह में प्रातः 8:30 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल ने विधिवत ध्वज फहराकर सबको बधाई और शुभकामनाएं दी। समारोह के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रीय धुन के साथ राजस्थान पुलिस की सलामी ली।
रजिस्ट्रार सहकारिता मेघराज सिंह रतनू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8.30 बजे नेहरु सहकार भवन परिसर में ध्वज फहराया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग, राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया।
वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने प्रातः 9 बजे ध्वज फहराया तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की प्रबंध निदेशक सुश्री रेणु जयपाल ने जयपुर में झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित निगम कार्यालय में तिरंगा फहराया। प्रबंध निदेशक रेणु जयपाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों और ट्रेनिंग पार्टनर्स से आह्वान किया कि हम सब पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करते हुए प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण मुहैया कराएं और उन्हें रोजगार योग्य बनाकर देश की प्रगति में भागीदार बनें।
देश के 74वें गणतंत्र दिवस शासन सचिवालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पूर्व श्रीमती शर्मा ने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राजकीय निवास पर भी झंडा फहराया। उषा शर्मा ने वहां उपस्थित जन और समस्त प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के गार्ड्स ने मुख्य सचिव को सलामी दी। मुख्य सचिव ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिठाई भी वितरित की।
जयपुर के पर्यटन भवन में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ। डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को संवैधानिक आदर्शों और मूल्यों पर चलकर देश की प्रगति और उन्नति में सहयोग का प्रण लेना चाहिए।
राजस्थान सूचना केंद्र में 74 वां गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी ने ध्वज फहराया। जोशी ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का उल्लेख करते हुए एक सुरक्षित, समृद्ध और अक्षुण्ण राष्ट्र की कामना की।
74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को पशुधन परिसर स्थित पशुधन भवन में निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने ध्वज फहराया। वहीं पशुधन विकास बोर्ड में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. एनएम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजस्थान आवासन मंडल मुख्यालय में आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मण्डल मुख्यालय ’आवास भवन’ में आयोजित समारोह में आवासन आयुक्त ने कहा कि देश ने हमें सभी अधिकार दिए हैं। यदि हम भी अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन करेंगे तो देश की सच्ची सेवा हो सकती है।
वहीं राजस्व मंडल अजमेर मुख्यालय पर मंडल के वरिष्ठ सदस्य सीआर मीणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने श्रेष्ठ सेवाओं के लिए मंडल कार्मिकों एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में देश प्रेम से ओत-प्रोत काव्य पाठ एवं गीत भी प्रस्तुत किए गए।
देश का 74वां गणतंत्र दिवस पर शिक्षा विभाग के मुख्यालय डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने ध्वजारोहण किया। गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र की छांव में राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विभाग में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं, इनकी बदौलत पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सैना ने पुराना पावर हाउस परिसर, बनीपार्क, जयपुर के प्रांगण में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होने जयपुर डिस्कॉम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसी के साथ जयपुर डिस्कॉम के 57 अधिकारियों व कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।