लोकेश ओला। जयपुर- स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) कवर में राजस्थान में देश में प्रथम स्थान पर आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे में राजस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। और तो और, प्रदेश के 88% परिवारों ने स्वास्थ्य बीमा ले रखा है, जबकि राष्ट्रीय औसत 41% ही है। राजस्थान को मिली सफलता के पीछे की मुख्य वजह गहलोत सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसमें राजस्थान के करीब 75 फीसदी परिवार कवर हैं।
वर्ष 2015-16 में हुए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे में राजस्थान में मात्र 18.7 प्रतिशत परिवाराें तक स्वास्थ्य बीमा की पहुंच थी। राज्य सरकार द्वारा भामाशाह योजना शुरू करने के बाद सरकार ने लोगों को योजना का लाभ देने की शुरुआत की। पिछली सरकार में भामाशाह योजना (Bhamashaha Yojana) और अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दे रही है।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे में बीमा कवर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी राज्य पीछे रहे। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शहरी से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं। शहर क्षेत्र में जहां 80 प्रतिशत परिवारों तक बीमा की पहुंच है, वहीं ग्रामीण इलाकों में 90 प्रतिशत से अधिक परिवारों तक स्वास्थ्य बीमा पहुंच सका है। राजस्थान ने यह रिकॉर्ड मात्र 5 से 6 साल में प्राप्त किया है।
बीमा कवर में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश में 80, गोवा में 73, छत्तीसगढ़ में 71, तेलंगाना व मेघालय में 69%परिवार कवर हैं। वहीं गुजरात में 44, मध्यप्रदेश में 38, हरियाणा में 26, पंजाब में 25 और उत्तर प्रदेश में 16% परिवारों ने ही स्वास्थ्य बीमा कवर ले रखा है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख हेल्थ और 5 लाख दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। इससे राज्य के 1 करोड़ 43 लाख 88 हजार 231 परिवार जुड़ चुके हैं। सबसे अधिक डूंगरपुर में 86 प्रतिशत परिवार जुड़ चुके हैं। वैसे, देशभर में बीते एक दशक में, खासकर काेविड के बाद लोगों में हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरूकता आई है।