जयपुर: पिंकसिटी प्रेस क्लब (Pink City Press Club) की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2022 (PPL2022) का फाइनल मुकाबला रविवार को केएल सैनी स्टेडियम में फर्स्ट इंडिया टीम बनाम रीजनल मीडिया के बीच हुआ।
फाइनल मुकाबलेे में फर्स्ट इंडिया टीम ने रीजनल मीडिया को हराकर तीसरी बार पीपीएल टूर्नामेंट चैंपियन बनी।
टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगंेद्रसिंह अवाना, महापौर सौम्या गुर्जर, जयपुर जिला प्रमुख रमा, क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेंद्र सोलंकी द्वारा फर्स्ट इंडिया को विजेता ट्रॉफी एवं रीजनल मीडिया को उपविजेता ट्रॉफी के साथ ही फाइनल के मैन ऑफ द मैच भारत दीक्षित, दैनिक भास्कर टीम के सतीश कुमावत को मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट बॉलर अवाॅर्ड गजराज सिंह, बेस्ट बैट्समेन अवाॅर्ड कार्तिकेय, डेब्यू टीम अवाॅर्ड सच बेधड़क (SachBedhadak) के विनायक शर्मा को, अनुशासन टीम अवार्ड दैनिक नवज्योति को, कमेंट्री अवाॅर्ड मदन कलाल एवं सच बेधड़क की रिशिका को दिया गया।