बेधड़क। जयपुर राजस्थान सरकार के खिलाफ षड्यंत्र को लेकर पिछले कई दिनों से तंज झेल रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) उनके पितातुल्य हैं और वह उनकी किसी बात को अन्यथा नहीं लेते हैं। सोमवार को टोंक में पायलट ने कहा कि आज से पहले भी मुख्यमंत्री जी ने मेरे बारे में बहुत कुछ कह दिया था.. मुझे कुछ नाकारा, निकम्मा ऐसी बहुत सारी बातें बोल दी थीं.. लेकिन अशोक गहलोत अनुभवी हैं, बुजुर्ग हैं और पिता तुल्य हैं तो वो कभी कुछ बोल देते हैं तो मैं उसे अन्यथा नहीं लेता। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को कहा था कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने अपने बयान से साबित कर दिया है कि वे 2020 में उनकी सरकार गिराने (के प्रयास) में मुख्य किरदार थे, और सचिन पायलट के साथ मिले हुए थे।
पायलट के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ‘सचिन पायलट (Sachin Pilot) के पास जनता का समर्थन है, जबकि गहलोत व धारीवाल (Gehlot dhariwal) समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं में दम नहीं है। इसीलिए पायलट सीएम गहलोत की नजरों में कांटे की तरह चुभ रहे हैं, जिसे वे निकालकर फेंकना चाहते हैं ताकि वह निरंकुश राज कर सकें। इसी तरह, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री और उनके मंत्री हदों को पार कर रहे हैं। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा सचिन पायलट के धैर्य को, जिन्हें कभी निकम्मा, कभी षड्यंत्रकारी कहा गया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि उनका सारा ध्यान इस बात पर है कि राज्य में कैसे दोबारा कांग्रेस पार्टी की सरकार बने। इसको लेकर वह तथा कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता लगातार बात कर रहे हैं। पायलट ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लगभग डेढ़ साल है और अगर पार्टी तथा सरकार मिलकर काम करेंगे तो मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बना पाएंगे। इसी लक्ष्य को लेकर हमें आगे काम करना है। पार्टी में सभी एकजुट हैं।
पायलट ने कहा कि गजेंद्र शेखावत केंद्रीय मंत्री इसलिए बन गए कि वे जोधपुर से लोकसभा का चुनाव जीत गए। हम सरकार में थे, फिर भी चुनाव हार गए। यह चूक हुई हम लोगों से। उस लोकसभा चुनाव में हम कामयाब होते, उसमें हम जीतते तो वे मंत्री नहीं बन पाते। पायलट ने कहा कि अब 2024 के लोकसभा चुनाव में जोधपुर में कांग्रेस जीतेगी।
हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस के सत्याग्रह में राहुल गांधी ने धैर्य की बात करते हुए पायलट का भी नाम लिया था। इसका जिक्र करते हुए पायलट ने कहा कि अब अगर मेरे धैर्य की प्रशंसा राहुल जैसे नेता करते हैं या उसको पसंद करते हैं तो मुझको लगता है कि अब आगे कुछ रहा नहीं बोलने के लिए।
विष पान करने वाले “नील कंठ”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) June 26, 2022
का अभिषेक “श्रावण” मास में किया जाता है, हर हर महादेव. https://t.co/OQqGHI6ClD
प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले सचिन समर्थक नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पायलट को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने का दावा किया है। उन्होंने पायलट समर्थक के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए लिखा कि महादेव ने जहर पीया था, उनका सावन में अभिषेक होता है। सावन आ रहा है, तो सियासी जहर पीने वाले का भी अभिषेक होगा।