नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का बाघ अभयारण्य के जंगलों में लगी भीषण आग के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) से बात की और स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सरिस्का बाध अभयारण्य में लगी आग के मुद्दे पर बात की। प्रधानमत्री ने स्थिति पर चिंता जताई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।’’
गहलोत ने मंगलवार को बताया था कि सरिस्का के जंगल में लगी आग काफी हद तक नियंत्रण में है। उन्होने कहा था कि राज्य व केंद्र सरकार की ओर से समन्वय के साथ आग पर नियंत्रण की कोशिश की जा रही है। इसके लिए भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं। गहलोत ने उम्मीद जताई थी कि आग पर बुधवार तक काबू पा लिया जाएगा।