प्रदेश में अगले 48 घंटे में मानसून (Rajasthan Monsoon) का प्रवेश होगा, इसकी शुरुआत कोटा संभाग से होगी। मौसम विभाग ने बुधवार को तीन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई हैं। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अगले 48 घंटे के अंदर मानसून कोटा संभाग में झालावाड़ के रास्ते से प्रवेश करेगा।
वर्तमान में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से मानसून कोटा संभाग की सीमा तक पहुंच गया है। प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 24 से 48 घंटे में मानसून का असर दिखना शुरू हो जाएगा। इस दौरान भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज गति से बरसात होने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी।
उमस ने दिनभर किया परेशान राजधानी में सोमवार को उमस और गर्मी ने आमजन को परेशान किया। यहां दिनभर तीखी धूप के कारण दिन का तापमान 40.6 डिग्री रहा है, वहीं रात में भी तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को जयपुर में बरसात का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई भागों में बरसात का सिलसिला शुरू होने संभावना जताई है। इसमें प्रदेश के झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिलों में भारी बरसात की संभावना है, वहीं अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, जयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, उदयपुर जिलों में तेज हवा के साथ बरसात का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में फलौदी रहा सबसे गर्म प्रदेश में सोमवार को 45.2 डिग्री के साथ फलौदी सबसे गर्म रहा है। जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर का तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा। करीब 14 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार रहा। प्रदेश में रात के तापमान में भी फिलहाल कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। यहां भी 32.6 डिग्री के साथ फलौदी का तापमान सर्वाधिक रहा है।
29 जून: भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेज अलर्ट। अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, दौसा, कोटा, टोंक और जयपुर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बरसात का ऑरेंज अलर्ट। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
30 जून: अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, सीकर जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बरसात का ऑरेंज अलर्ट। बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, चूरू, पाली, जोधपुर और नागौर में तेज हवा के साथ बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है।