जयपुर। प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को मावठ हुई। राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाकों के अलावा भरतपुर, करौली, धौलपुर में बरसात के समाचार मिले हैं। उधर, राजधानी जयपुर समेत अधिकतर जगहों पर दिन में बादल छाए रहे और सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए। दिनभर चली ठंडी हवाओं ने आमजन को ठिठुरा दिया। इधर शेखावाटी और उदयपुर के अलावा कई जगह कोहरा छाया रहा, वहीं प्रदेशभर की अधिकतर जगहों पर अधिकतम पारा 20 डिग्री से नीचे एवं न्यूनतम पारा 5 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ।
राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया। मौसम विभाग के अनुसार कड़ाके की सर्दी का प्रभाव 26 जनवरी तक जारी रहेगा, दूसरी ओर विभाग ने 28 जनवरी से अधिकतर जगहों पर मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। सीकर के फतेहपुर समेत अधिकतर जगहों पर दोपहर के वक्त तक कोहरा छाया रहा। इससे आम जनजीवन प्रभावित रहा। कोहरे के चलते हाईवे पर कई जगह यातायात बाधित भी रहा। दूसरी ओर कोहरे के कारण रोड पर दूर के वाहन नजर नहीं आ रहे थे।
यहां दिनभर आसमान में बादल छाए, मगर बारिश नहीं हुई। बादल छाये रहने के कारण दिनभर ठिठुरन बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी इलाकों में बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसके बाद 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावना जताई है।
राजधानी के ग्रामीण इलाकों के अलावा भरतपुर, करौली और धौलपुर में आधा इंच से अधिक बारिश हुई। भरतपुर शहर में 11 एमएम, वैर 21, भुसावर-रूपवास में 17-17, उच्चैन 14, बयाना 11, कु म्हेर 10, नदबई 5, डीग में 2 एमएम बारिश के अलावा करौली के हिंडौन में 6, सपोटरा 4, सरमथुरा 3, मासलपुर और महावीरजी के अलावा नादौती में 1 एमएम बारिश दर्ज हुई।
प्रदेश में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ। बीकानेर 5.6, सिरोही 5.7, सांगरिया हनुमानगढ़ 6.5, फलौदी 6.6, जैसलमेर 7, चूरू 7.2, भीलवाड़ा 7.8, डबोक 8, श्रीगंगागनर 8.2, डूंगरपुर 8.7, पाली 8.8, सीकर 9, पिलानी और चित्तौड़गढ़ 9.1 डिग्री सेल्सियस शामिल है।