राजस्थान के करौली में हिंदू नववर्ष के अवसर पर रैली निकाली गई थी। जिसके बाद दो पक्षो में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इस मामले को लेकर अब सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पर जमकर हमला (Karauli Riots) बोला। सीएम गहलोत ने करौली में हुई सांप्रदायिक घटना को लेकर कहा कि जेपी नड्डा राजस्थान में आग लगाने आए थे, जो कि लग गई.. ये लोग पूरे देश में आग लगा रहे हैं।
सोमवार को सचिवालय में नड्डा के राज्य के दौरे को लेकर एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि.. देश के अंदर बहुत खतरनाक दौर चल रहा है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सीएम ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में यकीन नहीं है। मैं बारबार कह रहा हूं, देश के अंदर (Karauli Riots) हिंदू-मुस्लिम कर दिया है। आप कल्पना कीजिए आज तो हिंदुत्व के नाम पर सब गर्व करते हैं, हम हिंदू नहीं हैं क्या? हिंदू कौन नहीं है? हिंदू होने का हमें भी गर्व है।
इतना ही नहीं सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा और कहा कि ये तो सही बात है पर जिस रूप में इन्होंने घिनौना काम किया है। प्रधानमंत्री जी को चाहिए आगे आकर नेशन को संबोधित करें, कंडेंम करें वो हिंसा को, चाहे हिंसा किसी भी पक्ष के द्वारा हो, कानून का राज स्थापित रहे देश के अंदर। हिंदु हो, मुस्लिम हो या कोई धर्म का (Karauli Riots) आदमी हो, अगर वो एंटी सोशल एलिमेंट है, उसको सजा मिलनी ही चाहिए। बता दें कि करौली में दो अप्रैल को हुई हिंसा के दिन ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा प्रदेश दौरे पर थे। जिसको लेकर सीएम गहलोत ने बीजेपी और नड्डा पर निशाना साधा है।