जयपुर। प्रदेश के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में सोमवार शाम को वायुसेना (Airforce) का रिमोट विमान क्रेश (Plane crash) हो गया। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के मुताबिक जैसलमेर के अमर शहीद सागरमल गोपा कॉलोनी के पास भारतीय वायुसेना का UAV क्रैश हो गया।विमान क्रैश होते ही घटनास्थल पर भीड़ लग गई। आसपास के लोग देखने के लिए मौके पर जमा हो गए। गनीमत यह रही कि घटना के बाद आग नहीं लगी,अगर आग लगती तो खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो सकती थी।
बताया जा रहा है कि UAV विमान का ट्रायल किया जा रहा था। इसी दौरान यह विमान हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और हादसे वाली जगह पर सबूत जुताए जा रहे हैं। वहीं, इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ कि यह विमान क्रैश कैसे हुआ है. जांच अधिकारी इसकी जांच करने में जुटे हैं। गौर तलब है कि जैसलमेर क्षेत्र में एयर फोर्स की मानव रहित विमानों की एक स्क्वाड्रन कैट आई स्थापित है। सीमा पर गश्त लगाने के लिए यहां से मानव रहित विमान लगातार उड़ान भरते रहते है।