मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार को उदयपुर को 48 करोड़ की सौगातें दी। चिंतन शिविर और बेणेश्वर धाम की यात्रा के लिए उदयपुर के दौरे पर आए सीएम गहलोत ने शिविर से पहले उदयपुर को बड़ी सौगातें दी है। गुरुवार को सबसे पहले गहलोत ने गुलाबबाग में बने नए बर्ड पार्क का लोकार्पण किया। इसके बाद गहलोत एमबी अस्पताल गए जहां उन्होंने कई आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए। सीएम अपने इन कार्यक्रमों के बाद एक बार फिर चिंतन शिविर की तैयारियों में लग जाएंगे। इस दौरान गहलोत के साथ परसादी लाल मीणा, रघुवीर मीणा, रामलाल जाट, गिरिजा व्यास, विधायक फूलसिंह मीणा सहित तमाम नेता मौजूद रहे।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सीएम गहलोत (CM Gehlot ) ने 34 करोड़ के कामों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इनमें हाईटैक 3.0 टेस्ला एमआरआई मशीन, ऑटोप्सी ब्लॉक, 100 बैड के पीआईसीयू, 50 बैड के आईसीयू, सैटेलाइट अस्पताल सैक्टर 6 में लैबोरेटरी और वार्ड, 6 खनन क्षेत्रों में टेली मेडिसिन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। वहीं एमबी अस्पताल में 12 करोड़ से बनने वाले 200 बैड के प्री-फैबरिकेटेड स्ट्रक्चर वार्ड का शिलान्यास भी होगा।