हिमाचल के हमीरपुर की आंचल शर्मा यूक्रेन से अपने घर पहुंच गई है। बेटी के घर पहुंचने पर माता-पिता ने राहत की सांस ली। उन्होंने बेटी का केक काटकर स्वागत किया। इसके साथ उन्होंने पीएम व सीएम का आभार जताया और प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में हजारों रुपए दान किए।
यूक्रेन से लौटी अंकिता ठाकुर हमीरपुर के गांव गांव चुनहाल की रहने वाली है। वह यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है, लेकिन युद्ध के कारण बीच में उसे पढ़ाई छोड़कर वापस घर आना पड़ा। वह कल देर शाम घर पहुंची। बेहद तनावपूर्ण माहौल से वापस घर लौटे अंकिता का परिजनों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
घर पहुंचने पर बेटी की आरती उतारी
परिजनों ने अंकिता की आरती उतारी तथा पूजा केक काटकर भव्य काटकर खुशी भी जाहिर की। बेटी के लौटने पर सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए अंकिता के पिता डॉ. जेबी ठाकुर ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 21000 रुपए और मुख्यमंत्री राहत कोष में 11000 रुपए का चेक भेजा है। अंकिता और उसके परिजनों के इस कदम की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
पिता हैं चिकित्सक
मेडिकल स्टूडेंट अंकिता के पिता डॉ. जेबी सिंह आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र झलेड़ी में बतौर चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं और उनकी माता अनीता देवी गृहिणी हैं। डॉ जेबी सिंह ने कहा कि बेटी के घर लौटने से वह खुश हैं।