जयपुर: राजस्थान सरकार ने अलग से पेश किए गए कृषि बजट में कहा था कि वो साल 2022-23 के दौरान 5 लाख किसानों को ब्याज मुक्त लोन देगी. इस पर 1 अप्रैल से अमल शुरू हो जाएगा.
राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा है कि एक अप्रैल से किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण की शुरुआत होगी. राज्य में अब तक 17 हजार 24 करोड़ रुपये का फसली लोन बांटा जा चुका है. सीएम अशोक गहलोत ने अलग से पेश किए गए कृषि बजट में एलान किया था कि उनकी सरकार साल 2022-23 के दौरान 5 लाख किसानों को रिकॉर्ड 20,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन देगी.