जयपुर। देश-विदेश में कोविड की चौथी लहर की चर्चा और प्रदेश में यकायक (Fourth wave of Corona) बढ़ते संक्रमण के मामलों के बाद सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। प्रदेश में एक बार पाबंदियों का दौर शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर कोविड को लेकर आगे के एहतियातन उठाए जाने वाले कदमों को लेकर निर्देश दिए। प्रदेश में फिर से मास्क और सोशल डिस्टेसिंग को लेकर सख्ती की जाएगी।
इसके साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना (Fourth wave of Corona) अनिवार्य होगा। बैठक में विशेषज्ञों ने कहा स्थिति पूरी तरह सामान्य है, लेकिन यदि संक्रमण बढ़ते है तो सख्त पाबंदियां लागू की जानी चाहिए। इधर, लम्बे अरसे बाद स्कूल के बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले। जयपुर में बुधवार को मिले 21 केस में से एसएमएस स्कूल के एक बच्चे सहित 4 बच्चे भी शामिल हैं।
सीएम गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री निशुल्क (Fourth wave of Corona) निरोगी राजस्थान योजना एवं प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को ओपीडी एवं आईपीडी में निशुल्क उपचार उपलब्ध करवाने की यह योजना वृहद् स्तर पर लागू की जा रही है। राजकीय चिकित्सा संस्थानों में उपचार के लिए आने वाले किसी रोगी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत भर्ती होने वाले रोगियों को निशुल्क उपचार मिले और दवा आदि को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं आए। इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी राजकीय अस्पताल में मरीज से पैसे (Fourth wave of Corona) लेने या बाजार से दवा आदि लाने के लिए पर्ची लिखने की शिकायत प्राप्त नहीं हो। अस्पताल प्रशासन स्वयं दवाओं आदि का प्रबंधन करे। मरीजों को दवा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।
सीएम ने कहा कि किसी भी अस्पताल में लपकों या दवा एजेंट आदि की (Fourth wave of Corona) शिकायत मिले तो सख्त कार्रवाई की जाए। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया ने मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए एसएमएस अस्पताल ने एक प्रोटोकॉल भी तैयार किया है।
सीएम गहलोत ने राज्य में कोविड पर समीक्षा करते हुए कहा कि कुछ राज्यों और विदेश केस फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में एहतियात बरतें। उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन (Covid Vaccine) पर विशेष जोर दिया जाए। सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के साथ ही बूस्टर डोज लगाने के अभियान को गति दी जाए। विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य हो। साथ ही, भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाए।
(Also Read- जयपुर में बढ़ने लगा कोरोना, मंगलवार को मिले 23 कोरोना संक्रमित, सीएम गहलोत ने दी चेतावनी)