देश में हुए पांच राज्यों के चुनावों में 4 राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद इन दिनों बीजेपी में उत्साह की लहर है। वहीं 4 राज्यों (उत्तरप्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर) में बीजेपी की जीत के बाद वहां के मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे लगभग सामने आ चुके है। ऐसे में अब राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
एक तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) के राजस्थान में पैर पसारने की कोशिश है वहीं दूसरी ओर राजस्थान बीजेपी (BJP) में पिछले काफी समय से चल रही खींचतान और वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के शक्ति प्रदर्शन को लेकर भी सियासी गलियारों में दबे मुंह चर्चा हो रही है।
राज्यों में जीत के राजस्थान को लेकर अब कयास लगाने जाने शुरु हो गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के खेमे अब जानना चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव 2023 में BJP सूबे से किस चेहरे पर दाव खेला जाएगा।
Also Read:- ई- टॉयलेट घोटाले में वैभव गहलोत पर FIR से गरमाई सियासत: कटारिया ने कहा – राजस्थान का गांधी दे सवाल का जवाब
इसी बीच पूर्व विधायक किशनाराम नाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिख कर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Vidhansabha Election 2022) में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने की कवायद की है।
पूर्व विधायक किशनाराम नाई पत्र में लिखा है कि वर्तमान में राजस्थान में भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के अलावा अन्य कोई लोकप्रिय चेहरा नहीं है जिसके नाम से हम आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सके। राजस्थान में व्यक्तिगत ध्यान देकर यहाँ श्रीमती वसुंधरा राजे को कमान सौंपते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से पार्टी की सरकार बनाने का लक्ष्य को पूरा करें।