जयपुर: श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई का बेटा भूपेन्द्र मोबाइल चैट (Mobile chat) कांड में फंस गया। उसके नाम और फोटो लगे नंबर से वायरल हुए अश्लील चैटिंग (Viral Chatting) को लेकर हंगामा मच गया है। अपने बचाव में मंत्री के बेटे ने कहा है कि किसी ने उसके नाम से नंबर सेव कर असभ्य चैट की और उसे वायरल कर छवि खराब करने की कोशिश की है। पुलिस ने मंत्री के बेटे की तरफ से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह रिपोर्ट दर्ज : जालोर के सांचौर थाने में दी गई मंत्री के बेटे की कंप्लेन के मुताबिक मंत्री के बेटे डॉ. भुपेन्द्र पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी-सांचौर ने बताया कि मेरे नाम पर फोटो, नंबर को जोड़ते हुए गलत चैट बनाकर आईडी हैक कर व एडिट कर सार्वजनिक ग्रुप में वायरल कर दिया। दर्शाई गई लड़की को मैं नहीं जानता व न लड़की से मेरा कोई सरोकार है। अज्ञात लोगों ने ऐसा कर वाट्सएप, फेसबुक व अन्य तरीकों से अधिक से अधिक गलत वायरल किया व मुझे व मेरे परिवार को बदनाम करना चाहा। ऐसा कर साजिशकर्ता मेरे व मेरे परिवार के प्रति जन विश्वास और ख्याति को खत्म करना चाहते हैं। ऐसे लोग जो मुझे व मेरे परिवार को जिस इज्जत से देखते थे, उसमें परिवर्तन आया है।
मंत्री के बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ छवि खराब करने के इरादे से कूट रचित चैट तैयार कर वायरल करने की एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी।
हर्षवर्धन अग्रवाल, एसपी, जालोर