जोधपुर जिले में एक बोलेरो और ट्रक की टक्कर में दो महिलाओं और (Accident) एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पीड़ित बाड़मेर जिले के कल्याणपुरा के निकट नागाना मंदिर जा रहे थे। बिलाड़ा के पास यह हादसा हुआ। जहां बोलेरो ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वाहन में ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। छह अन्य को उपचार के लिए बिलाड़ा के अस्पताल ले जाया गया। जहां तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी पीड़ित चूरू जिले के निवासी थे।
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
तेज रफ्तार में थी बोलेरो
पुलिस का कहना है कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायलों ने बाद में दम तोड़ दिया। सभी मृतक चूरू जिले के राजगढ़ के रहने वाले थे। ये लोग बाड़मेर (Barmer) रोड पर स्थित अपनी कुलदेवी नागाणा राय माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
गंभीर घायल जोधपुर रैफर
गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए जोधपुर के (Jodhpur) एमडीएम अस्पताल लाया गया है। पुलिस के अनुसार, सभी मृतक चूरू जिले के रहने वाले हैं और नागाणा राय स्थित मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। मृतकों में 19 वर्षीय चैन सिंह, 20 साल का उदय प्रताप सिंह, 40 साल की मंजू कंवर, प्रवीण सिंह, दर्पण (6) व मधु कंवर(19) शामिल हैं जबकि संजू कंवर, विजय सिंह और पवन सिंह घायल हैं। ये सभी चूरू जिले के ख्याली गांव निवासी हैं।
बोलेरो को काटकर निकाले शव
पुलिस के अनुसार जोधपुर की तरफ आ रही एक बोलेरो तेज रफ्तार के साथ आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। बोलेरो का अगला हिस्सा ट्रक के पीछे फंस गया। क्षेत्र के लोगों और रास्ते से निकलने वाले वाहन चालकों ने अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को हादसे की सूचना दी। बाद में बोलेरो को काटकर उसमें फंसे तीन लोगों के शवों को निकाला गया।
(Also Read-काेरोना की वापसी, दिल्ली में मिले 366 नए संक्रमित, एक्शन में आई सरकार ने किया ये ऐलान)