जयपुर: प्रदेश में पिछले साल 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination)अभियान के तहत राजस्थान ने करीब 14 माह में दस करोड़ डोज लगाने का आंकड़ा पार कर लिया। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Prasadi Lal Meena) ने प्रदेश भर में 10 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज लगाने पर चिकित्सा कार्मिकों व पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई दी है। वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में राजस्थान अब पूरे देश में सातवें स्थान पर आ गया है।
चिकित्सा मंत्री (Health Minister) ने बताया कि प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के 98.4 प्रतिशत लोगों को प्रथम व 84 फीसदी से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि रविवार शाम तक प्रदेश में 10 करोड़ 10 हजार 389 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष अधिक आयु वर्ग के 9 करोड़ 33 लाख, 6 हजार 537 डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, 15 से 18 आयु वर्ग के 53 लाख, 33 हजार 725 और करीब 13 लाख 73 हजार 127 को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है।
यह भी पढ़े :- सीएम Ashok Gehlot की प्रतिक्रिया ‘फिर धर्म के नाम पर भाजपा जीती है चुनाव’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रतापगढ़, कोटा, जयपुर प्रथम व द्वितीय, बूंदी, सवाईमाधोपुर, अलवर, सीकर सहित 20 से ज्यादा जिलों में शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रिकॉशन डोज में भी राजस्थान (Rajasthan) छठे स्थान पर है जहां 53.9 प्रतिशत लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाए जा चुके हैं। प्रदेश के 5 करोड, 6 लाख, 72 हजार 654 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज व 4 करोड़, 26 लाख, 33 हजार 883 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में राजस्थान देश के अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु के बाद राजस्थान सातवें पायदान पर है। जहां इतनी तादाद में वैक्सीनेशन किया गया है।
यह भी पढ़े :- SOG की बड़ी कार्यवाही : UP पुलिस का सब इंस्पेक्टर 35 हाथी दांत और पिस्टल के साथ जयपुर में गिरफ्तार
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत (Ashok Gehlot) की पहल पर 1 मई, 2021 से 18 से 44 वर्ष तक की आयु के सभी व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन निशुल्क प्रारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से 101 करोड़ रुपए राशि की वैक्सीन खरीद कर वैक्सीनेशन किया गया। इसके बाद भारत सरकार ने 21 जून 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण निशुल्क किया था
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की ओर से प्रधानमंत्री को 18 वर्ष से कम उम्र व 60 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को भी बूस्टर डोज लगाने का सुझाव दिया था। इसके बाद 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष तक आयु के व 10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर्स फ्रन्टलाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज लगाना शुरू किया गया।
यह भी पढ़े :- JLF2022: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 में हुआ यादगार हेरिटेज इवनिंग का आयोजन
मीणा ने कहा कि राज्य में प्रतापगढ़ ऐसा जिला रहा है, जहां शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अन्य जिले भी प्रतापगढ़ मॉडल को अपनाकर वैक्सीनेशन का कार्य करेंगे। जिन जिलों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, वहां अभियान चलाकर और लोगों को जागरुक कर वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 44.5 लाख से ज्यादा वैक्सीन का भंडारण राज्य सरकार के पास है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 16 जनवरी 2021 से 167 सत्र स्थलों पर हैल्थ केयर वर्कर्स के वैक्सीनेशन से टीकाकरण का आगाज किया गया। इसके बाद 2 फरवरी 2021 से फ्रन्टलाइन वर्कर्स और 1 मार्च 2021 से 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, का वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया।
यह भी पढ़े :- होली से पहले राजस्थान में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी, बाड़मेर में पारा 40 के पार