जयपुर- प्रदेश में कोरोना एक बार फिर बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमितों (Covid 19 Updates Jaipur) की संख्या में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को बढ़ोतरी हुई है। इसमें प्रमुख योगदान जयपुर का रहा है। राजधानी जयपुर में 18 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने की संभावना के मद्देनजर चिकित्सा विभाग भी अब अलर्ट मोड में आ गया है। आमजन को गाइडलाइन की पालना करवाने के संबंध में जल्द ही नए दिशा-निर्देश जारी होने की संभावना है।
इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चिंता जताई है। चिकित्सा (Covid 19 Updates Jaipur) विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 23 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें जयपुर में 18, धौलपुर में 3, बीकानेर व उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिला है। प्रदेश के बाकी जिलों में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है।
नए संक्रमितों के मुकाबले 15 मरीज ठीक हुए हैं। इससे प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 113 हो गई है। इस महीने में चौथी बार नए संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही है। जयपुर में सर्वाधिक 95 सक्रिय मरीज हैं। जोधपुर में 6, बीकानेर में 4, धौलपुर में 3, अजमेर में 2 और बांसवाड़ा, कोटा व उदयपुर (Covid 19 Case In Rajasthan)में एक-एक सक्रिय मरीज है। दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने व चौथी लहर की आशंका के बाद अब राज्य का चिकित्सा विभाग भी अलर्ट है। गुजरात में भी नए वेरिएंट के संक्रमित मिलना प्रदेश के लिए चिंता का विषय बन गया है।
दिल्ली समेत कुछ जगहों पर बीते दिनों में कोविड के मामले बढे़ हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% से भी अधिक हो गई है। कोविड के बढ़ते मामलों के कारण अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस संबंध में टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार में छपा आर्टिकल एवं इसका हिन्दी अनुवाद साझा कर रहा हूं। pic.twitter.com/hGCdLMRNVv
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 19, 2022
कोविड के बढ़ते मामलों पर सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी चेताया है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली समेत कुछ जगहों पर बीते दिनों में कोविड के मामले बढे़ हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से भी अधिक हो गई है। बढ़ते मामलों के कारण अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।