जयपुर: राजस्थान के दौसा जिले में 14 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना के बाद BJP लगातार कांग्रेस सरकार पर हमलावर है।राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा (Johari lal meena) के बेटे दीपक मीना (Deepak Meena) पर नाबालिग से गैंगरेप का आरोप लगा है । इस आरोप के लगने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। वहीं बीजेपी के प्रदेश मंत्री ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को रेल टिकट भेजकर खुद उन्हें राजस्थान आने की गुहार लगाई है ।
राजस्थान में कांग्रेस विधायक के बेटे ने एक नाबालिग से बलात्कार किया है ।
— Jitender Gothwal (@JitenGothwal) March 27, 2022
नाबालिग लड़की आपके विधायक के बाहुबल के आगे लड़ नहीं पा रही !@priyankagandhi जी, आपके लिए रेल की टिकट भेज रहा हूँ । तुरंत जयपुर आइए । क्योंकि राजस्थान में भी “लड़कियाँ हैं, लड़ नहीं पा रही हैं” ! pic.twitter.com/fYlFYmUqQr
भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल (Jitender Gothwal) ने ट्वीट करते हुए कहा कि – राजस्थान में कांग्रेस विधायक के बेटे ने एक नाबालिग से बलात्कार किया है । नाबालिग लड़की आपके विधायक के बाहुबल के आगे लड़ नहीं पा रही ! प्रियंका जी आपके लिए रेल की टिकट भेज रहा हूँ । तुरंत जयपुर आइए । क्योंकि राजस्थान में भी “लड़कियाँ हैं, लड़ नहीं पा रही हैं” !
अलवर जिले के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा (Johari Lal Meena) के बेटे दीपक (Deepak) और चार अन्य पर एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के गंभीर आरोप लगे हैं। दौसा जिले के मंडावर थाने में छात्रा के बयानों पर एफआईआर दर्ज की गई है। छात्रा को पड़ोस के गांव के लड़के ने फेसबुक के जरिए अपने जाल में फंसाया और होटल ले गया। वहां विधायक के बेटे को अपना दोस्त बताकर लड़की से मिलवाया और छात्रा को नशे की गोली खिलाकर विधायक के बेटे सहित पांच युवकों ने गैंगरेप किया। छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसे दिखाकर उसे कई बार दुष्कर्म किया गया।
यह भी पढ़े:- कांग्रेस विधायक जौहरी लाल के बेटे पर गैंगरेप के आरोप, पढ़े पुरे मामले की इनसाइड स्टोरी