भरतपुर शहर में रामनवमी पर्व पर उस वक्त स्थिति हंगामेदार हो गई जब एक धार्मिक स्थल के सामने लगे लाउडस्पीकर को बंद कराने को लेकर विवाद हो गया। लाउडस्पीकर पर रामधुन बजाई जा रही थी।जानकारी मिली है कि किसी शख्स ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की थी कि बाजार में जो लाउडस्पीकर बज रहा है उसमें एक समुदाय के लोगों को शिकायत है।
शिकायत के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने रामधुन को बंद करा दिया। रामधुन बंद कराने की सूचना पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति,विहिप व अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
काफी देर तक पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हंगामेदार स्थिति बनी रही। मिली जानकारी के अनुसार श्री राम जन्म उत्सव समिति द्वारा भरतपुर शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही है और इसके लिए शहर के मुख्य बाजार में स्पीकर लगाकर रामधुन व रामायणचौपाई बजाई जा रही थी।
सीओ सिटी सतीश वर्मा, एडिशनल एसपी चंद्रप्रकाश शर्मा, एसडीएम देवेंद्र परमार, तहसीलदार सहित पुलिस का भारी जाब्ता भी मौके पर पहुंचे और आयोजकों से समझाईश कर मामला शांत कराया। समिति के पदाधिकारियों ने शोभायात्रा व लाऊडस्पीकर चलाने का स्वीकृति पत्र भी अधिकारियों को दिखाया। उल्लेखनीय है कि भरतपुर में लंबे समय बाद श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में झांकियां व बैंड शामिल होंगे।
श्री रामशोभायात्रा बीनारायण गेट स्थित चंदन मैरिज गार्डन से शुरू होगी और शहर के मुख्य बाजारों में होती हुई कुम्हेर गेट पर शोभायात्रा का समापन होगा। शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों द्वारा जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा। शोभायात्रा से पूर्व शहर में जगह-जगह भगवा ध्वज, बैनर, स्वागत द्वार आदि लगाए गए हैं।
(Reporter – दीपक लवानिया )