जयपुर: कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स (kashmir files) पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान का बचाव करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी को निशाने पर लिया। सिंह ने कहा कि केजरीवाल (Kejriwal) का फिल्म को यूट्यूब पर दिखाने वाला बयान सही है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता ने 200 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं, लेकिन अब तक एक फूटी कौड़ी भी कश्मीरी पंडितों के कल्याण के लिए देने की घोषणा नहीं की है।
सिंह ने कहा कि देश का पीएम केवल रोने के लिए नहीं बना है, बल्कि समाधान के लिए बना है। सिंह ने बताया कि उन्होंने संसद में सभी सांसदों के पांच करोड़ रुपए की सांसद निधि को कश्मीरी पंडितों के पुर्नवास के लिए देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सबसे ज्यादा विरोध ही बीेजेपी ने किया। सिंह शनिवार को जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि बीजेपी कश्मीरी पंडितों के मामले को फर्जी मुद्दा बना रही है। यदि फिल्म का देखना पूरे देश के लिए इतना ही जरूरी है तो दूरदर्शन या यूट्यूब पर दिखाएं। जब घाटी से कश्मीरी पंडितों को भगाया गया तब देश में बीजेपी समर्थित सरकार थी और जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल जगमोहन बीजेपी का ही आदमी था, जो बाद में बाजपेयी सरकार में मंत्री भी बना।
सिंह ने कहा कि आप के लिए ‘भारत माता की जय’ केवल एक नारा नहीं है, आस्था है। युवाओं को रोजगार, किसान को फसल के सही दाम और माता-बहनों की सुरक्षा देने से ही सही अर्थों में भारत माता की जय होगी।
अन्य पार्टियों के नेताओं से संपर्क होने के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन यह तय है कि पार्टी छवि की कीमत पर कोई समझौता नहीं करेगी। पार्टी में नए लोगों के आने से पार्टी पुराने चेहरों के मुकाबले ज्यादा फायदा होता है।
सिंह ने कहा कि अब राजस्थान पर फोकस करेंगे। गांव-गांव में पार्टी इकाई बनेगी। गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और 2023 के चुनाव को बच्चों के भविष्य का चुनाव बनाएंगे।