जयपुर- मुख्यमंत्री आवास में शनिवार को हुई रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए बारां के एक व्यक्ति के सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने पर बवाल मच गया। उसके फोटो को भाजपा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा कि बारां के छबड़ा में पिछले वर्ष 11 अप्रैल को हुई हिंसा का मुख्य आरोपी मुख्यमंत्री गहलोत की इफ्तार पार्टी में शामिल हुआ।
बारां के छबड़ा में 11 अप्रैल 2021 को हुए दंगों में पुलिस द्वारा दंगाइयों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में पार्षद पति आसिफ हसाडी का आरोपियों में नाम था। वह शनिवार को जयपुर में सीएम आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुआ और उस पार्टी में कांग्रेस के कई नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। इन नेताओं में मंत्री ममता भूपेश और वक्फ बोर्ड चेयरमैन रफीक खान के साथ भी वह खड़ा नजर आ रहा हैै।
छबड़ा के भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने लिखा कि यह दंगाई किसकी शह पर मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई इफ्तार पार्टी में शामिल हुआ है। सिंघवी ने सीएम को लिखा, अत्यंत दुर्भाग्यूर्ण है कि छबड़ा हिंसा का मुख्य आरोपी आसिफ हसाडी आज आपके द्वारा की गई इफ्तार पार्टी में शरीक हुआ। इंटेलिजेंस विंग को पता करना चाहिए कि ऐसे अपराधियों को इफ्तार पार्टी में जगह कैसे मिल गई।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने लिखा कि कांग्रेस का यह कैसा राज, पीएफआई से प्यार, बहुसंख्यक को दुत्कार, मुख्यमंत्री निवास में इफ्तार, दंगे आरोपियों को बुलाकर करते हैं दुलार, करौली में आरोपियों को बचाने की कवायद, अलवर जिले में शिवमंदिर, गोशाला से ऐतराज।
आसिफ हसाड़ी का दंगों की एफआईआर में नाम जरूर था, लेकिन कोर्ट ने अग्रिम जमानत ले ली। ऐसे में उसे कहीं आने जाने से कैसे रोका जा सकता है?
पिछले वर्ष अप्रैल माह में छबड़ा कस्बे में हुए दंगे में 50 से अधिक हिन्दुओं की दुकानों को लूट कर आग के हवाले कर दिया था। पुलिस की ओर से दर्जनों दंगाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, उनमें आसिफ हसाडी शामिल है, जो कि छबड़ा नगर पालिका में महिला पार्षद का पति है। उसकी अग्रिम जमानत मंजूर हो गई थी।