प्रदेश में सूरज अब आग उगलने लगा है, दिन के साथ-साथ अब रात (Rajasthan Weather Updates) के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। बाड़मेर में पारा 48.1 डिग्री के साथ सर्वाधिक रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य के छह जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेशवासियों को आगामी दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। लगभग 27 जिले वर्तमान में लू के प्रकोप में है।
राजधानी में गुरुवार को सुबह से ही तीखी धूप और गर्म हवाओं ने आमजन को झुलसाकर (Rajasthan Weather Updates) रख दिया। दिन में ग्यारह बजे के बाद सड़कों पर यातायात काफी कम हो गया, वहीं बाजारों में भी चहल पहल नहीं के बराबर थी। जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री और न्यूनतम 31.4 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रदेश में बाड़मेर के अलावा सात इलाकों में पारा 47 डिग्री को पार (Rajasthan Weather Updates) कर गया है। इसमें जालोर में 47.7 डिग्री, श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री, पिलानी, जैसलमेर, बीकानेर और फलोदी में 47.2 डिग्री और नागौर में 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश में अब औसत तापमान 45 डिग्री से अधिक हो गया है। सबसे कम तापमान सीकर में 43.6 डिग्री दर्ज किया गया है।
प्रदेश में 33.4 डिग्री के साथ अजमेर में रात का तापमान सर्वाधिक रहा है। इसके (Rajasthan Weather Updates) अलावा बूंदी और सिरोही में 33.3 डिग्री, बाड़मेर और करौली में 32 डिग्री, जोधपुर में 32.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं जालौर, जयपुर और कोटा में तापमान 31 डिग्री से अधिक रहा है।
विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 6 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर,जैसलमेर, जालौर में अगले दो दिनों तक भीषण लू चलने की चेतावनी (Rajasthan Weather Updates) जारी की है। वहीं झुंझुनूं, टोंक, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, कोटा, चूरू, पाली, नागौर में भीषण गर्मी का ऑरेंज अलर्ट और करीब एक दर्जन जिलों में गर्मी और लू यलो अलर्ट भी जारी किया है।