राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को नकल रोकने और पेपर लीक रोकने जैसे कड़े प्रावधानों वाला एंटी चीटिंग बिल पारित हो गया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) ने इसे बेरोजगारों की जीत बताया है।
उपेन यादव (Upen Yadav) ने कहा – प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक,नकल करने और करवाने वालों के खिलाफ सख्त गैरजमानती कानून लाने की मांग आज पूरी हो गई है और विधानसभा में कानून पारित हो गया है. उम्मीद है इस कानून को धरातल पर लागू करके सरकार युवा बेरोजगारों का भविष्य बचाएगी. यह हमारे संघर्ष की ऐतिहासिक जीत है
प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक,नकल करने और करवाने वालों के खिलाफ सख्त गैरजमानती कानून लाने की मांग आज पूरी हो गई है और विधानसभा में कानून पारित हो गया है
उम्मीद है इस कानून को धरातल पर लागू करके सरकार युवा बेरोजगारों का भविष्य बचाएगी
यह हमारे संघर्ष की ऐतिहासिक जीत है pic.twitter.com/GnNe5zWGOk— Upen Yadav (@TheUpenYadav) March 24, 2022Related News
बता दे की उपेन यादव (Upen Yadav) नकल रोकने के लिए कड़े प्रावधानों वाले बिल लाने के लिए विधानसभा घेराव की चेतावनी दी थी। सीएम गहलोत के आश्वासन के बाद उपेन यादव ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था।