योगेंद्र शर्मा , अलवर। अलवर जिला न्यायालय परिसर में नए न्यायालयों के लिए पर्याप्त स्थान नहीं होने के चलते न्यायालय परिसर के निकट स्थित निजी भवन में पारिवारिक न्यायालय संख्या दो का विधिवत उद्घाटन किया गया। पारिवारिक न्यायालय संख्या दो के न्यायायिक अधिकारी राजेष चन्द्र गुप्ता एवं बार एसोसिएषन के अध्यक्ष अनिल वसिष्ठ ने जिला सेशन न्यायाधीश योगेन्द्र पुरोहित का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद जिला न्यायाधीष एवं बार अध्यक्ष ने फिता काट कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान अन्य न्यायायिक अधिकारियों की मौजूदगी में दीप प्रज्जवलन किया गया। पारिवारिक न्यायालय दो की शुरुवात के दिन ही पांच परिवादों का निस्तारण भी किया गया।
अलवर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल वषिश्ठ, सचिव एडवोकेट जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने नए न्यायालय परिसर के शुभारंभ पर प्रसन्नता जाहिर की । सचिव जितेन्द्र शर्मा ने उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा जिला न्यायालय परिसर में स्थान के अभाव के कारण कई कोर्ट का कार्य प्रभावित हो रहा था। नए भवन में पूर्व में भी एक न्यायालय की शुरुवात हुई है। अब पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 खुल जाने से पीडित को जल्द व सुगमता से न्याय मिल सकेगा।
(Reporter – योगेंद्र शर्मा )