राजस्थान विधानसभा में 23 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य के लिए वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया। इस बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणाओं (Rajasthan Budget 2022) से प्रदेशवासियों को कई सौगातें दी थी। यह घोषणाएं आज यानी की 1 अप्रेल से लागू होंगी। राजस्थान वासियों को बजट में की गई घोषणाओं से क्या क्या लाभ मिलेगा ये बताने से पहले आपको बताते हैं की इसको लेकर सीएम गहलोत ने किस तरह विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इन घोषणाओं (Rajasthan Budget 2022) के जरिए ना सिर्फ जनता को साधने की कोशिश की बल्कि विपक्ष को भी करारा जवाब दिया। दरअसल विपक्ष की ओर से लगातार यह सवाल उठाया जा रहा था कि आखिरकर ये बजट किस तरह लागू किया जाएगा, इस पर भी हमला बोलते हुए सीएम गहलोत ने एक खास ट्वीट किया, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “विपक्ष के लोग प्रदेशवासियों को गुमराह कर रहे थे कि ये बजट लागू कैसे होगा। बजट 2022-23 की अनुपालना में आज तक 210 घोषणाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से कुछ प्रमुख घोषणाएं निम्न हैं जिनका लाभ कल से मेरे प्रदेशवासियों को मिलेगा। ये बजट ऐसे ही लागू होगा।”
विपक्ष के लोग प्रदेशवासियों को गुमराह कर रहे थे कि ये बजट लागू कैसे होगा। बजट 2022-23 की अनुपालना में आज तक 210 घोषणाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से कुछ प्रमुख घोषणाएं निम्न हैं जिनका लाभ कल से मेरे प्रदेशवासियों को मिलेगा। ये बजट ऐसे ही लागू होगा। pic.twitter.com/coDasMwSHg
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 31, 2022Related News
अब नजर डालते है उन खास घोषणाओं पर जिनका सीधा फायदा राजस्थान वासियों को 1 अप्रेल से मिलेगा।
पहली घोषणा- राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी निशुल्क होगा.. एक महीने तक इस योजना का ट्रायल चलेगा और 1 मई से इस योजना को पूरी तरह लागू किया जाएगा. मनरेगा योजना में 100 दिन के स्थान पर 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
दूसरी घोषणा- चिरंजीवी योजना के तहत प्रति परिवार बीमा राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये होगी. इससे 1.34 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। (Rajasthan Budget 2022)
तीसरी घोषणा- 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलेगी. सभी घरेलू उपभोक्ताओ को 150 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट का अनुदान. 150 से 300 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को 2 रूपये प्रति यूनिट अनुदान मिलेगा. इससे 1.18 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।
चौथी घोषणा- मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत पशुपालकों को दूध पर मिलने वाला अनुदान 2 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 5 रुपये प्रति लीटर होगा.इससे 5 लाख दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे
पाचंवी घोषणा- मानदेय कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, साथिन, ग्राम पंचायत सहायकों के मानदेय में 20% की बढ़ोतरी होगी. इससे 1.85 लाख मानदेय कर्मी लाभान्वित होंगे
छठीं घोषणा- इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना पूरे राज्य में लागू होगी.इस योजना में दूसरी संतान पर 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इससे करीब 3.50 लाख गर्भवती महिलाएं प्रतिवर्ष लाभान्वित होंगी
सातवीं घोषणा- मख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में निशुल्क कोचिंग के लिए लाभार्थी विद्यार्थियों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 15,000 हो जाएगी. दिव्यांगों के लिए NGO द्वारा संचालित विशेष विद्यालयों के वेतन-भत्तों हेतु दी जाने वाली अनुदान राशि को 90% से बढ़ाकर 100% किया जाएगा.
आठवीं घोषणा- गैर-अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए भी अधिस्वीकृत पत्रकारों की तरह प्रारंभ से ही कोविड सहायता का लाभ दिया जाएगा. लोक कलाकारों को दिये जाने वाले मानदेय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी
नौवीं घोषणा- OPS लागू होने के कारण 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के वेतन से NPS की 10% कटौती बन्द होगी. इन कर्मचारियों और परिवार के कैशलेस इलाज के लिए 5 लाख रुपये की सीमा की जगह असीमित चिकित्सा सुविधा मिलेगी.इससे 5 लाख कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे।
इन तमाम घोषणाओं के जिरए विपक्ष को करारा जवाब देने के अलावा सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने जनता को लुभाने के लिए भी अपनी पूरी ताकत झौंक दी है, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी ये बजट काफी अहम माना जा रहा है, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि.. राजस्थान सरकार के पांच साल के कार्यकाल के लेखा-जोखा के अलावा यह बजट (Rajasthan Budget 2022) भी सरकार की लोकप्रियता कायम रखने में अहम भूमिका निभाएगा।