ICC Women’s World Cup 2022: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच रविवार 27 मार्च को क्राइस्टचर्च में आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (Women’s World Cup 2022) का आखिरी लीग मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबला में आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से मिली हार के साथ टीम इंडिया का सफर इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में यही खत्म हो गया
भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 274 रन बनाये थे वही स्कोर का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को अंतिम ओवर में जीतने के लिए 7 रनो की जरूरत थी. दूसरी बॉल पर साउथ अफ्रीका (South Africa) की बल्लेबाज त्रिशा चेट्टी रन आउट हो गई. पांचवी बॉल पर हरमनप्रीत कौर ने शबमिन इसमाइल का कैच पकड़ा लेकिन यह बॉल अंपायर द्वारा नो बॉल करार दे दी गयी जिससे भारतीय टीम को विकेट नहीं मिला। साउथ अफ्रीका को आखिरी दो गेंदों में जीतने के लिए दो रन चाहिए थे . साउथ अफ्रीका की टीम ने अंतिम बॉल पर आसानी से रन लेकर जीत दर्ज की
साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए सबसे ज्यादा रन लौरा वोल्वार्ट ने 80 रन बनाए. लारा डूडल ने 49 रन बनाए, उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने आउट किया. मिनोन डु प्रेज ने 50 रन बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 10 ओवर में 61 रन दिए. वहीं, हरमनप्रीत कौर ने 8 ओवर में 2 विकेट लिए.