खेल डेस्क। टीम इंडिया के करिश्माई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 पुरस्कार अपने नाम दर्ज किया है। 360 डिग्री सूर्या ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन (Sam Curran), जिम्बाब्वे के आलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को पछाड़कर प्रतिष्ठित सम्मान पाया है।
सूर्या ने कहा, “बहुत बहुत धन्यवाद” अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मुझे आईसीसी टी20 क्रिकेटर आफ द ईयर नामित किया। यह मेरे लिए बहुत अच्छा अहसास है क्योंकि 2022 मेरे लिए शानदार रहा है। मैंने उस साल में खेली गई कुछ पारियों का पूरा आनंद लिया। टी20 फॉर्मेंट में सूर्या के लिए साल 2022 सनसनीखेज था, वह टी20 प्रारूप में एक वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
साल 2022 में सूर्यकुमार ने बनाया छक्कों का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार ने 2022 में छक्कों का रिकॉर्ड बनाया था, उन्होंने एक साल में 68 छक्क जड़े है, इनके अलावा किसी खिलाड़ी क्रिकेट के छोटे प्रारूप में ऐसा कारनामा नहीं किया है। एक साल में दो शतक और नौ अर्धशतक के साथ, सूर्यकुमार पुरुषों के नंबर वन टी20 बल्लेबाज थे, जिन्होंने 2022 में टॉप क्रम के टी20 बल्लेबाज होने के लिए करियर-उच्च 890 रेटिंग अंक प्राप्त किए।