भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे। लेकिन शनिवार को इंडोनेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में वह चीन के झाओ जून पेंग से सीधे गेम में हार गए है। इस हार के बाद वह इस गेम से बाहर हो गए है। वह दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी है। वह विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में दो बार के कांस्य पदक विजेता जून पेंग से 40 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21,15-21 से हार गए है।
एच एस प्रणॉय ने अपनी जीत से देश का नाम रोशन किया है। प्रणॉय फिलहाल इंडोनेशिया ओपेन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 में खेल रहे थे। उन्होंने हाल ही में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी एंगस अंग का लोंग को मात दी थी। गेम 41 मिनट्स का था जिसमे प्रणॉय ने 21-11, 21-18 से जीत हासिल की थी।
हॉन्ग कॉन्ग में इंडोनेशिया ओपन की इस जीत के बाद उनकी यह चौथी जीत है। इस गेम में और भी भारतीय खिलाड़ी खेल रहे थे लेकिन किसी को भी सफलता प्राप्त नहीं हुई। भारत के समीर वर्मा दुनिया के 5वे नंबर के खिलाड़ी है। वह मलेशिया के ली जी जिया से 21-10, 21-13 से हार गए। इसके अलावा भारत के अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेडडी चीन के चेन छिंग चेन और जिआ यी फैन से 16-21, 13-21 से हार गए। भारत के अर्जुन और ध्रुव कपिला भी चीन की जोड़ी लिओ यू चेन और यू शुआन से 19-21, 15-21 से हार गए।
बता दें कि पी.वी. सिंधु जिन्होंने दो बार ओलंपिक्स जीता है वह पहले राउंड में ही हार गयी थी। इस हार के बाद प्रणॉय ने दर्शको में जीत की उम्मीद को फिर से जगाया था। लेकिन सेमीफाइलन गेम में वह हार गए है। ओपन में जीत के बाद सभी दर्शकों व भारतीयों ने उम्मीद जताई थी कि वह अगले गेम में भी जीत हासिल करें।