राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और इसी के साथ संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के 15वें सीजन की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान की टीम का नेट रन रेट बाकी टीमों से बेहतर है और यही वजह है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स को 3 रन से हराने के साथ ही राजस्थान की टीम आईपीएल 2022 की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रही है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 20वें लीग मैच में काफी रोमांच देखने को मिला। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि लखनऊ की टीम इस मैच को बुरी तरह हारेगी, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने जीत की उम्मीद जगा दी। आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन सिर्फ 11 रन ही कुलदीप सेन ने खर्च किए। इसी के साथ राजस्थान को 3 रन से जीत मिल गई।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए, जिसमें शिमरोन हेटमायर की 36 गेंदों में खेली गई 59 रन की नाबाद पारी शामिल थी। 29 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए। 28 रन आर अश्विन के बल्ले से निकले, लेकिन वे रिटायर्ड आउट हो गए। लखनऊ की तरफ से 2-2 विकेट जेसन होल्डर और कृष्णप्पा गौतम को मिले, जबकि एक विकेट आवेश खान को मिला।
उधर, 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 162 रन बना सकी। लखनऊ के लिए 32 गेंदों में 39 रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए, जबकि 17 गेंदों में 38 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए। 25 रन दीपक हुड्डा के बल्ले से निकले और 22 रन क्रुणाल पांड्या ने बनाए। राजस्थान के लिए 4 विकेट युजवेंद्र चहल ने चटकाए, जबकि 2 विकेट ट्रेंट बोल्ट को मिले। एक-एक सफलता प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन को मिली।