पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पुणे के एमसीए स्टेडियम में एक ऐसी पारी खेली, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक ऐसी जीत दिलाई, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो। पैट कमिंस ने एक ओवर में 35 रन जड़े, जबकि वे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए। पैट कमिंस ने महज 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से जीत दिलाई।
मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है। कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 14वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन अच्छी शुरुआत टीम को नहीं मिल पाई। हालांकि, सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक, तिलक वर्मा की अच्छी पारी और किरोन पोलार्ड के 22 रन के दम पर टीम ने अच्छे स्कोर को हासिल किया।
मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाए, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 52 रन की पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा 38 रन और किरोन पोलार्ड 22 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिए 2 विकेट पैट कमिंस और एक-एक विकेट उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती को मिला। वहीं, 162 रन के जवाब में केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर के साथ अजिंक्य रहाणे ने पारी का आगाज किया। हालांकि, रहाणे 7 रन बनाकर आउट हो गए।
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी जल्दी आउट हो गए। तीसरे विकेट के तौर पर सैम बिलिंग्स (17) पवेलियन लौटे। नितीश राणा (8) चौथे विकेट के तौर पर आउट हुए। आंद्रे रसेल 11 रन बनाकर आउट हो गए तो ऐसा लगा कि मुंबई अब ये मैच जीत जाएगी, लेकिन पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी खेली और इसी आंधी में मुंबई की टीम उड़ गई। कमिंस की इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वेंकटेश अय्यर ने 41 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए।