पुणे के एमसीए स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 14वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR और मुंबई इंडियंस यानी MI के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता के सामने मुंबई इंडियंस ने जीत के लिए 162 रन का टारगेट रखा है। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। उनका साथ तिलक वर्मा ने दिया, जिन्होंने एक बार फिर से अपनी उपयोगिता टीम के लिए साबित की।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। यहां तक कि मुंबई को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन सूर्यकुमार यादव के दमदार अर्धशतक, तिलक वर्मा की शानदार पारी और फिर किरोन पोलार्ड की फिनिशिंग टच के कारण टीम 160 के पार पहुंचने में सफल रही। ये स्कोर अब मुंबई के लिए लड़ने लायक है।
मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए 52 रन सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में बनाए। 27 गेंदों में 38 रन बनाकर तिलक वर्मा नाबाद रहे। किरोन पोलार्ड ने 5 गेंदों में 22 रन ठोक दिए। इसी के दम पर टीम 160 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही। 19वें ओवर की पहली गेंद पर जब सूर्यकुमार यादव आउट हो गए थे तो ऐसा लग रहा था कि टीम 150 रन के पार नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन किरोन पोलार्ड ने पैट कमिंस के ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर 3 छक्कों के साथ 22 रन बटोरे। इस वजह से अब कोलकाता की टीम को जीत के लिए 162 रन बनाने हैं।